Ajay mohan semwal , Dehradun दीपावली की खुशियों के बीच देहरादून की सबसे बड़ी फल-सब्ज़ी मंडी निरंजनपुर मंडी में शुक्रवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक भीषण आग भड़क उठी। जानकारी के अनुसार आग रात करीब 9 बजे लगी, जिसने कुछ ही देर में कई दुकानों और गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज़ थी कि आसपास के क्षेत्रों से भी धुआं और लपटें दिखाई देने लगीं। बताया जा रहा है कि आग लगने से मंडी में रखे फल, सब्ज़ियों और व्यापारियों का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। फिलहाल आग पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं पाया जा सका है, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दीपावली की आतिशबाज़ी के दौरान किसी पटाखे की चिंगारी से आग लगने की आशंका है। हालांकि, प्रशासन ने फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट या आतिशबाज़ी की चिंगारी से आग लगने की संभावना लग रही है।” गौरतलब है कि निरंजनपुर मंडी देहरादून की सबसे बड़ी सब्ज़ी मंडी है, जहां रोज़ाना हजारों किसान और व्यापारी कारोबार करते हैं। ऐसे में आग लगने की यह घटना व्यापारियों के लिए बड़ा झटका साबित हुई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *