डॉ. अजय मोहन सेमवाल/ देहरादून 8 मई।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने ऑपरेशन सिंदूर 2.0 गौरवशाली बताते हुए कहा, मोदी जी के नेतृत्व में भारत इस बार आतंकवाद को जड़ से मिटाएगा। साथ ही कहा, आतंकियों को मिट्टी में मिलाने वाले पीएम मोदी के वादे को सेना ने पहली रात पूरा किया और कल की रात उनके आकाओं की ठिकाने लगाया है। वीर जवानों के साथ प्रत्येक देवभूमिवासी मजबूती से खड़ा है, कल की मॉक ड्रिल में नागरिकों की भागीदारी इसी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

मीडिया से अलग अलग हुई बातचीत में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर 1.0 के बाद, पाक के असफल हमलों के पलटवार में हुए ड्रोन हमलों को बेहद जरूरी बताया है। 2025 में पहले दिन ही पीएम मोदी ने अपनी नीति स्पष्ट कर दी थी कि जो हमे छेड़ेगा उसे हम छोड़ेंगे नही, करारा ज़बाब दिया जायेगा। उसी पर अमल करते हुए हमारी सेनाओं द्वारा आतंक और उनके आकाओं पर निर्णायक हमले लगातार जारी हैं। हमारी सरकार देश के विरुद्ध आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए सक्षम और दृढ़ संकल्पित है।

उन्होंने कहा, हमे अपनी सेनाओं पर गर्व है कि वे एक के बाद एक पाकिस्तान में दुशमनों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर रही है। उन्होंने पहले पहलगाम में निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्याओं का बदला लिया और अब पाकिस्तान के वार पर मुंह तोड़ जवाब दिया है।

साथ ही कहा, देवभूमि के वीर जवान सीमा पर अपना योगदान तो दे ही रहे हैं, लेकिन यहां मौजूद हम सभी लोगों को भी जागरूकता और आपात प्रबंधन में सहयोग से संबंधित कर्तव्यों के निर्वहन हेतु तैयार रहना चाहिए। कल संपन्न हुई मॉक ड्रिल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भी जिस उत्साह से भाग लिया वह हम सबकी मानसिक दृढ़ता और तैयारी को भी दर्शाता है। मोदी जी ने आतंकियों को मिट्टी से मिलाने के वादे को पूरा कर दिया है। इसी क्रम में उनके आकाओं को भी कभी न भूलने वाली सजा देने के अपने दूसरे वादे को पूरा कर रहे हैं। लिहाजा उत्तराखंड की जनता भी मोदी जी के साथ इस मिशन को पूरा करने लिए कटिबद्ध है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

× How can I help you?