डॉ. अजय मोहन सेमवाल/देहरादून 08 मई 2025 ।
उत्तरकाशी में हुई हेलिकॉप्टर हादसे पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं के प्रभु चरणों में स्थान मिलने की प्रार्थना की है। वहीं दुर्घटना को लेकर चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों पर संतोष जताते हुए, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि देर सबेर जांच में घटना के कारणों का खुलासा हो जाएगा। वहीं उम्मीद जताई कि हादसे से सीख लेते हुए, शासन प्रशासन यात्रा संचालन को लेकर अधिक सतर्कता बरतेगा।