नई दिल्ली, 31 अगस्त। दिल्ली यूनिवर्सिटी में 72,350 से ज्यादा एडमिशन हो चुके हैं। इस एडमिशन रेस में अगर किसी वजह से कोई स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन ना करने की वजह से पीछे छूट गया है, तो डीयू उसे फिर एक मौका देगा। डीयू ने ‘मिड एंट्री’ का ऑप्शन देते हुए 7 सितंबर से 9 सितंबर तक उन स्टूडेंट्स को बची हुई सीटों पर अप्लाई करने का मौका दिया है, जो कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के लिए अपना रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं कर पाए। ये स्टूडेंट्स एक हजार रुपये मिड एंट्री फीस देकर सीट एलोकेशन सिस्टम में शामिल हो सकते हैं, ताकि अगले राउंड में उन्हें सीट मिल सके। 7 सितंबर शाम 5 बजे से लेकर 9 सितंबर शाम 4:59 बजे तक मिड एंट्री विंडो खुलेगी।
दूसरी ओर डीयू की 71,600 सीटों पर कॉलेजों में 72 हजार से ज्यादा दाखिले हो चुके हैं। हालांकि, यूनिवर्सिटी ने पहले ही राउंड में ज्यादा से ज्यादा एडमिशन करने के मकसद से 25 हजार अतिरिक्त सीटों पर दाखिले किए थे, जिसमें कई पॉपुलर कोर्सों में ओवर एडमिशन हुए हैं। अभी भी कई कॉलेज और कई कोर्स ऐसे हैं जहां सीटें खाली हैं और स्टूडेंट्स को अगले राउंड में मौका भी मिलेगा।
15 सितंबर तक सीट पक्की
11 सितंबर को डीयू तीसरे राउंड के लिए एलोकेशन लिस्ट निकालेगा। इस हिसाब से जिन स्टूडेंट्स को सीटें अलॉट होंगी, उन्हें 13 सितंबर तक सीट एक्सेप्ट करना होगा। 14 सितंबर तक कॉलेजों को सभी ऐप्लिकेशन चेक करके दाखिले की मंजूरी देनी होगी। 15 सितंबर तक फीस भरकर स्टूडेंट्स अपनी सीट पक्की करेंगे।
कॉलेज/कोर्स कैसे बदलें?
दूसरे राउंड में 27,144 स्टूडेंट्स ने ‘अपग्रेड’ के लिए अप्लाई किया है। यानी ये अगले राउंड में दूसरा कॉलेज या कोर्स चाहते हैं। इन स्टूडेंट्स को अब खाली सीटों के हिसाब से अपनी कोर्स-कॉलेज प्रेफेरेंस के ऑर्डर को ऊपर-नीचे करने का मौका मिलेगा। वे उन प्रेफेरेंस को ही बदल सकते हैं, जो दूसरे राउंड पर मिले कोर्स-कॉलेज से ऊपर उन्होंने रखी थी। वे कोई प्रेफरेंस हटा नहीं सकते, ना जोड़ सकते हैं। 31 अगस्त शाम 5 बजे से लेकर 1 सितंबर शाम 4:59 बजे तक अपग्रेड विंडो खुलेगी। 3 सितंबर को अपग्रेड किए गए एलोकेशन का ऐलान हो जाएगा।
परफॉर्मेंस कोर्स, कोटा सीटों की लिस्ट 3 को
परफॉर्मेंस पर आधारित कोर्स, जैसे- म्यूजिक, फाइन आर्ट्स, ईसीए, स्पोर्ट्स, वॉर्ड कोटा, सीडब्ल्यू कोटा के लिए पहले राउंड की सीट भी 3 सितंबर को अलॉट होंगी। स्टूडेंट्स को 3 से 4 सितंबर तक इन्हें ‘एक्सेप्ट’ करना होगा, 6 सितंबर तक फीस दी जा सकेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

× How can I help you?