डॉ .अजय मोहन सेमवाल/देहरादून,15 जून 2025!
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शुजालपुर में आयोजित मालवा प्रांत अभ्यास वर्ग में खेलों भारत गतिविधि द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रांत के सभी परिसरों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रांत के सभी परिसरों में होने वाले योग कार्यक्रम हेतु पोस्टर विमोचन किया गया।
जिसमें मुख्य से राष्ट्रीय महामंत्री श्री वीरेन्द्र सिंह सोलंकी, प्रांत अध्यक्ष श्री मदन वसूनिया, प्रांत मंत्री श्री दर्शन कहार, प्रांत सह मंत्री कु. भक्ति जाधव, व खेलो भारत प्रांत संयोजक श्री अमन कुमार सिंह उपस्थित रहे।