बैंक ऑफ बड़ौदा में नई भर्ती निकली है। इस वैकेंसी के लिए आज यानी 12 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आखिरी तारीख 02 जुलाई है। BOB HR Vacancy 2024 में पदों की संख्या कितनी है? शैक्षिक योग्यता क्या है? सभी डिटेल्स यहां उपलब्ध है।

बैंक में नौकरी की तलाश में जुटे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी जानकारी सामने आई है। बैंक ऑफ बड़ौदा में 400 से ज्यादा पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों के जरिए विभिन्न विभागों में उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आज यानी 12 जून 2024 से अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 02 जुलाई 2024 है। इस भर्ती के जरिए BOB में आईटी, एमएसएमई, डिजिटल, डिफेंस बैंकिंग समेत कई अन्य डिपार्टमेंट में भर्ती की जाएगी।

बैंक ऑफ बडौदा की इस भर्ती में अलग-अलग डिपार्टमेंट में उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें IT, MSME, डिजिटल ग्रुप, डिफेंस बैंकिग, BCMS, WMS और कैश मैनेजमेंट डिपार्टमेंट शामिल है। इन सभी विभागों में सबसे ज्यादा 234 पदों पर डब्ल्यूएमएस डिपार्टमेंट में सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर की वैकेंसी है। इस भर्ती में सभी पदों के लिए आयुसीमा और शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। जिसके बारे में विस्तृत जानकारी उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन करने की लास्ट डेट
इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान दें कि आखिरी तारीख 2 जुलाई 2024 के बाद एप्लिकेशन विंडों बंद हो जाएगी। ऐसे में जरूरी है कि उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले ही अपना फॉर्म भर दें।

आवेदन के लिए एप्लिकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन के दौरान सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्लूडी और महिला अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। हालांकि बैंक सेलेक्शन की प्रक्रिया में बदलाव भी कर सकती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

× How can I help you?