देहरादून, 30 मई। चारधाम यात्रा में वीआईपी दर्शन पर रोक 10 जून तक लगा दी गई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को इस संबंध में पत्र भी भेजा है. इससे पहले 30 मई तक सभी वीआईपी दर्शन प्रतिबंधित रखे जाने के आदेश दिए गए थे.

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया कि यात्रा के लिए व्यापक प्रबंध किये गए हैं. हरिद्वार और देहरादून में बिना रजिस्ट्रेशन वाले यात्रियों को रोक कर उनका रजिस्ट्रेशन कराने की व्यवस्था की गई है. ऋषिकेश में भी जो रजिस्टर्ड यात्री हैं, अगर ऊपर भीड़ है, तो रोकने की व्यवस्था की गई है. आगे जो यात्री आ रहे हैं, वो पंजीकरण करा के ही आएं.’

चारधाम में अब तक 14 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अब तक 14 लाख से ज्यादा श्रद्धालू उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. गुरुवार को चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार हरिद्वार पहुंचे उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने दावा किया कि कोविड के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि चारधाम यात्रा की शुरुआत में श्रद्धालुओं की ऐसी भीड़ उमड़ी हो. यात्रियों का आंकड़ा 14 लाख पार कर चुका है।

जो भी यात्री आ रहे हैं, वो पंजीकरण कराके के ही आएं: डीजीपी
डीजीपी ने उत्तराखंड आ रहे सभी यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के वे यहां ना आएं और खराब मौसम को देखते हुए पुलिस के निर्देशों का जरूर पालन करें. डीजीपी ने माना कि शुरुआती दौर में आई भारी भीड़ के चलते व्यवस्थाएं पटरी से उतरीं लेकिन अब सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं और पुलिस पूरी तरह से तैयार है।

चुनाव प्रचार थमने, रिजल्ट के बाद लग सकता वीवीआईपी का जमावड़ा
उत्तराखंड के चारधामों में केदारनाथ और बदरीनाथ में हर साल श्रद्धालुओं के साथ वीवीआईपी भी पहुंचते हैं. साल 2023 में भी अन्य कई राज्यों में राजनेता, अभिनेता और क्रिकेट के सितारे यहां पहुंचे थे. ऐसे में शासन को लगता है कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद बड़ी संख्या में वीवीआईपी इन धामों का रुख कर सकते हैं. जिससे व्यवस्थाएं गड़बड़ा सकती हैं. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने 10 जून तक वीवीआईपी दर्शनों पर रोक लगा दी है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

× How can I help you?