अगर आप इग्नू के विभिन्न कोर्सेज में आवेदन करना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2024 सत्र के लिए आवेदन शुरू कर दिया है। इच्छुक और योग्य स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि (IGNOU) 2024 के जुलाई सत्र के सभी कोर्सेज में ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है। अगर आप भी इग्नू जुलाई के विभिन्न कोर्सेज में आवेदन करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर दिया गया है।

इग्नू की तरफ से संचालित किए जा रहे हैं 295 कोर्स
इग्नू की तरफ से इस समय 295 कोर्स संचालति किए जा रहे हैं। जिसमें 44 कोर्स ऑनलाइन है। यानि कि इन 44 कोर्सेज में सिर्फ ऑनलाइन ही एडमिशन दिया जाता है। इग्नू के सभी 295 कोर्सेज में जुलाई सत्र के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून है। ऐसे में जिन अभ्यर्थी एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर निर्धारित तारीक तक आवेदन कर दें। क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्ती का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

वाराणसी केंद्र के 110 कोर्सेज में भी शुरू हुआ आवेदन
इग्नू के वाराणसी केंद्र की तरफ से 110 कोर्सेज का संचालन किया जा रहा है। इन कोर्सेज के लिए भी आवेदन शुरू हो गया है। इग्नू वाराणसी सेंटर के तरहत आने वाले जिलों के स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को आवेदन के दौरान डॉक्यूमेंट्स सहित अन्य डिटेल्स भी दर्ज करना होगा।

प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए भी शुरू हुए आवेदन
इग्नू के प्रोशनल कोर्सेस जैसे- एमबीए, बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस, मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस, पत्रकारिता एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में स्नातकोत्तर सहित अन्य कोर्सेज में भी आवेदन शुरू कर दिया गया है। अगर आप भी इन कोर्सेज में आवेदन करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इग्नू जुलाई 2024 सत्र के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद इग्नू जुलाई 2024 सत्र पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करें करें और लॉग इन करें।
अब कोर्स का चुनाव करें।
फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।
अब फाइनल सबमिट करें।
इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?