सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। बीएसएफ ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरु कर दी है। इन पदों पर आवेदन 19 मई से शुरु हो गए हैं। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 17 जून 2024 है।

सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। BSF ने Group B और Group C में रिक्त विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो भी उम्मीदवार बीएसएफ सब इंस्पेक्टर SI, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ASI, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक साइट https://rectt.bsf.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 19 मई 2024 से शुरु चुकी है।

जरूरी योग्यता
बीएसएफ ग्रुप बी और सी भर्ती के अंतर्गत 144 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। एसआई, एएसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों के लिए योग्यता और आवेदन शुल्क अलग-अलग हैं। बीएसएफ असिस्टेंट लाइब्रेरियन के पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पुस्तकालय विज्ञान या पुस्तकालय सूचना विज्ञान में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्हें न्यूनतम 2 साल का अनुभव होना भी जरूरी है। बीएसएफ स्टाफ नर्स के लिए आवेदन हेतु अभ्यर्थियों का 12वीं पास होने के साथ जनरल नर्सिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदकों का भारतीय नर्सिंग परिषद में पंजीकरण भी होना चाहिए।

इसी तरह लेब टेक, व्हीकल मैकेनिक, फिजियोथैरेपिस्ट, कांस्टेबल टेक्निकल और अन्य पदों की शैक्षिक योग्यता भी एकदूसरे से काफी अलग-अलग हैं। पदों के अनुरूप उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18-20 साल और अधिकतम 25-30 साल है। हालांकि इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए विशेष छूट का प्रावधान भी किया है।

पदों की संख्या
बीएसएफ इंस्पेक्टर लाइब्रेरियन 02, बीएसएफ एसआई स्टाफ नर्स 14, बीएसएफ एएसआई लेब टेक 38, बीएसएफ एएसाई फिजियोथैरेपिस्ट 47, बीएसएफ एसाई व्हीकल मैकेनिक 03, बीएसएफ कांस्टेबल टेक्निकल 34, बीएसएफ हेड कांस्टेबल वेटरनिटी 04, बीएसएफ कांस्टेबल (Kennelman) 02,

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरु होने की तारीख 19 मई 2024, आखिरी तारीख 17 जून 2024, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 17 जून 2024

ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले सीमा सुरक्षा बल की आधिकारिक साइट पर जाएं।
इसके बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर ग्रुप बी और सी भर्ती पर दिए अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना नाम, मोबाइल संख्या और ईमेल आईडी के जरिए रजिस्ट्रेशन करके लॉगइन करें।
इसके बाद अपनी योग्यता और काम के अनुभव संबंधित पूरी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर दें।
सर्टिफिकेट और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क जमा कर दें।

आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप अपने पूरे एप्लिकेशन फॉर्म का फाइनल प्रिंट जरूर निकालकर रख लें। भविष्य में यह आपके काम आ सकता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

× How can I help you?