यमकेश्वर, 19 मई। पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लाक में स्थित राजकीय महाविद्यालय बिथ्यानी डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है, जो 31 मई तक चलेगी।

20 जून तक होनी है काउंसिलिंग
इस संबंध में उत्तराखंड सरकार द्वारा एक प्रवेश, एक परीक्षा, एवं एक परिणाम के तहत 31 मई 2024 तक प्रवेश प्रक्रिया संपन्न करनी है| इसके पश्चात 20 जून तक छात्र छात्राओं की काउंसलिंग की जानी है| इस हेतु महाविद्यालय में अभी वर्तमान में छात्र-छात्राओं का प्रवेश जारी है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा ने इस संबंध में आसपास के सभी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं अन्य स्टाफ से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में प्रवेश हेतु प्रोत्साहित करें।

समर्थ पोर्टल के माध्यम से होगा प्रवेश आनलाइन
महाविद्यालय के प्रवेश समिति के प्रमुख सदस्य डॉक्टर उमेश त्यागी एवं डॉक्टर राम सिंह सामन्त ने बताया कि महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं का प्रवेश समर्थ पोर्टल के माध्यम से होना है। छात्र छात्राएं महाविद्यालय में चल रहे हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, संस्कृत, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र एवं अर्थशास्त्र में प्रवेश ले सकते हैं। इसके अलावा महाविद्यालय में भूगोल, कंम्प्यूटर साइंस एवं अन्य रोजगार परक विषयों के जल्द खुलने की संभावना है। समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश लेने के लिए महाविद्यालय की वेबसाइट एवं महाविद्यालय के बैनर पर लिंक दिया गया है। इसके अलावा सीएससी सेंटर को भी इस बाबत सूचित कर दिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?