डॉ. अजय मोहन सेमवाल /देहरादून,27 सितंबर 2025

युवा मुख्यमंत्री धामी से प्रेरित होकर युवाओं ने लगाई सरकार की योजनाओं पर मुहर

कालेज कैंपस मे राष्ट्रवादी विचार के मजबूत होने से विपक्ष के मंसूबो पर चोट

भाजपा ने प्रदेश छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी को मिली 90 प्रतिशत से अधिक जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि कालेज कैंपस मे युवाओं की यह सफलता पार्टी के लिए शुभ संकेत और विपक्षियों के मंसूबों पर करारी चोट है।

छात्रों की जीत को बड़ी उपलब्धि बताते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हे जीत के इस सिलसिले को बनाये रखने की जरूरत है। उन्होंने छात्र संघ चुनाव के सभी मतदाताओं को भी अपने लोकतांत्रिक अधिकार के उपयोग पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह राज्य के अधिकांश शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालय मे  एबीवीपी के उम्मीदवारों ने एक तरफ जीत दर्ज की है, वह प्रदेश की युवाओं की राष्ट्रवादी सोच को उजागर करता है। छात्रों का यह जनादेश स्पष्ट बताता है कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की विचारधारा नई पीढ़ी का व्यवहारिक मूलमंत्र है। उन्होंने जीत दर्ज करने वाले छात्र संघ पदाधिकारी को बधाई दी। वहीं विश्वास जताया कि आने वाले दिनों ये सभी अपने अपने कॉलेज और विश्वविद्यालय कैंपस में शैक्षणिक माहौल और गतिविधियों को उच्च स्तर तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को आईना दिखाते हुए कहा कि अब उन्हे कालेज कैंपस के भगवाकरण होने के आरोप नहीं लगने पड़ेंगे। क्योंकि प्रदेश की राष्ट्रवादी युवा पीढ़ी ने संदेश दिया है कि देश की एकता और संस्कृति का सम्मान उनके लिए सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लेकर युवाओं मे उत्साह है और युवाओं को मिली बड़ी जीत धामी सरकार की योजनाओं पर मुहर भी है।
बेहतर हो कि देव और सैन्य भूमि का यह संदेश कांग्रेस के स्थानीय नेता, राहुल गांधी तक पहुंचाए ताकि राष्टवादी सोच के साथ वह आगे बढे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?