डॉ .अजय मोहन सेमवाल /देहरादून 25 सितंबर 2025

 

उत्तराखंड प्रदेश छात्रसंघ चुनाव में ABVP की जीत का भगवा परचम, 39 महाविद्यालयों में 161 पदों पर ABVP के उम्मीदवार हुए निर्विरोध निर्वाचित

उत्तराखंड में आगामी 27 सितम्बर को होने जा रहे छात्रसंघ चुनावों से पूर्व ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। प्रदेशभर में कुल 161 पदों पर परिषद के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

इनमें से 27 अध्यक्ष, 22 महासचिव, 28 उपाध्यक्ष, 28 कोषाध्यक्ष, 26 सह सचिव, 28 विश्वविद्यालय प्रतिनिधि तथा 2 सांस्कृतिक सचिव निर्विरोध विजयी हुए हैं।

परिषद ने इसे छात्रों के अटूट विश्वास और संगठन की मेहनत का परिणाम बताया है|

प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत ने कहा – “यह निर्विरोध जीत ABVP की विचारधारा और छात्रहितों के प्रति हमारी निष्ठा का प्रमाण है। पिछले सत्रों में भी विद्यार्थी परिषद् प्रदेश भर मै अधिकतम स्थानों पर चुनाव जीतती रही है, आने वाले चुनावों में भी परिषद भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेगी।”

उन्होंने आगे कहा कि ABVP सदैव छात्रों की समस्याओं को प्राथमिकता देती रही है और आगे भी छात्रहितों की लड़ाई को मजबूती से जारी रखेगी।साथ ही यह जीत विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं की निरंतर सक्रियता व् संगठन की लोकप्रियता को दर्शाती है |

छात्रों के इस भारी समर्थन से स्पष्ट है कि उत्तराखंड में छात्र राजनीति राष्ट्रवादी विचारधारा और छात्रहित की नीतियों के साथ सुरक्षित है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?