Screenshot_20250818_211324_Samsung Internet

 

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेस पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल से मुलाकात कर उन्हें धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के कारगी स्थित कूडा प्रबन्धन यार्ड को अन्यत्र स्थानान्तरित कराये जाने की मांग की। देहरादून मेयर को सौंपे ज्ञापन में प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कारगी स्थित कूड़ा प्रबंधन यार्ड से आसपास के निवासी, विशेषकर महिलाएं, बच्चे और वृद्धजन अत्यंत पीड़ित हैं। यह यार्ड न केवल क्षेत्र में पर्यावरणीय संकट उत्पन्न कर रहा है, बल्कि जनस्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा बन चुका है। कारगी स्थित कूडा प्रबन्धन यार्ड से उत्पन्न समस्याओं की ओर मेयर का ध्यान आकर्षित करते हुए ज्योति रौतेला ने कहा कि कूड़ा यार्ड से उठती तीव्र दुर्गंध से सांस लेने में कठिनाई, जिससे स्वास सम्बन्धी बीमारियां यथा; अस्थमा, एलर्जी, खांसी एवं सांस लेने में कठिनाई जैसी गम्भीर बीमारियाँ बढ़ रही हैं। गंदगी एवं कचरे के ढेर से पनपने वाले मच्छर, मक्खी, चूहे, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, दस्त जैसी गम्भीर बीमारियों की आशंका बनी हुई है। बरसात के मौसम में कूड़े का रिसाव आसपास के जल स्रोतों को भी प्रदूषित कर रहा है जिसका गंदा पानी सड़कों पर बहकर सड़क और विद्यालय के आसपास जमा हो जाता है जिसके चलते त्वचा रोग एवं सक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि कूडे से उठने वाली बदबू से स्थानीय विद्यालय में शिक्षारत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तथा पढ़ाई का वातावरण प्रभावित हो रहा है। कूडे के ढेर के कारण प्रातः काल एवं विद्यालय की छुट्टी के समय सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे न केवल आवागमन बाधित हो रहा है अपितु दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है। गंदे कचरे से भरे वाहनों एवं डंपिंग के कारण मुख्य सड़क पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे एम्बुलेंस एवं आपातकालीन सेवायें भी बाधित हो रही हैं। सडे हुए कूडे से उठने वाली बदबू एवं गंदगी से आसपास का माहौल भी प्रदूषित हो रहा है तथा स्थानीय निवासियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।  ज्योति रौतेला ने यह भी कहा कि पूर्व में कई बार क्षेत्रीय जनता के साथ साथ कई सामाजिक संगठनों के द्वारा भी इसके विस्थापन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है जिसमें आज दिनांक तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई।
ज्योति रौतेला ने  मेयर देहरादून से मांग की कि कारगी स्थित कूड़ा प्रबंधन यार्ड को तत्काल किसी गैर-आवासीय, पर्यावरणीय रूप से उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। कूडा यार्ड के अन्यत्र स्थानांतरण तक यार्ड में दुर्गंध नियंत्रण, नियमित छिड़काव और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा कूडा डंपिंग जोन हेतु क्षेत्रीय जनता, विशेषकर महिलाओं की भागीदारी से नए स्थान का चयन किया जाए। उन्होंने कहा कि  उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस यह मानती है कि स्वच्छता और स्वास्थ्य का अधिकार प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है। यदि कारगी स्थित  कूड़ा  यार्ड का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो महिला कांग्रेस जनहित में आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष नजमा खान, आशा मनोरमा शर्मा, चन्द्रकला नेगी, प्रदेश महासचिव पुष्पा पंवार, सुशीला शर्मा, अनुराधा तिवाडी, दीपा चौहान, भावना आदि शामिल थे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

× How can I help you?