देवभूमि यूके न्यूज ब्यूरो/देहरादून, 7 मई 2025।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने चार धाम यात्रा के ‘दिन बढ़ने के साथ नए रिकॉर्ड गढ़ने’ पर खुशी व्यक्त कीहै। वहीं सभी लोगों से मंदिर परिसर के आसपास मोबाइल, फोटोग्राफी एवं सोशल मीडिया आदि की नियमावलियों के पालन का आग्रह किया है। इसके अतिरिक्त सभी राजनैतिक दलों एवं सामाजिक संस्थाओं से सुरक्षित एवं सफल यात्रा के लिए सकारात्मक सहयोग की अपील भी की है।

 

उन्होंने मीडिया से अलग अलग बातचीत में पूछे सवालों का ज़बाब देते हुए कहा, चारों पावन धामों के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं का अपार जनसमूह उमड़ रहा है वो उम्मीद जगाने वाला हैं । मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सरकार ने यात्रा प्रबन्धन को लेकर शानदार व्यवस्था की है, जिसके चलते तीर्थयात्री सुरक्षित एवं सुगम यात्रा के अनुभव लेकर जा रहे है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि ये हम सबकी जिम्मेदारी है कि यात्रियों के आवास, परिवहन, स्वास्थ्य, भोजन आदि सभी व्यवस्थाओं में यथासंभव सहयोग किया जाए। प्रदेश की आर्थिकी और स्थानीय व्यापारियों की आय का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत होने के कारण इसकी सफलता आम आदमी के जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आएगी। प्रदेश सरकार और आम लोगों के सहयोग से यात्रा को लेकर जो शुभ सूचनाएं आ रही, वह राज्य में पर्यटन के स्वर्णिम के आगाज का इशारा है।

वहीं उन्होंने श्रद्धालुओं समेत यात्रा से जुड़े सभी पक्षों से सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसरण का आग्रह किया है। क्योंकि जिस तरह सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर अफवाह और भ्रम फैलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं वह चिंताजनक है। इसी तरह की साजिशें और गैरजिम्मेदारी की घटनाएं विगत वर्षों में दिखाई दी थी। लिहाजा इस सबको लेकर पुलिस प्रशासन तो उचित कानूनी कार्यवाही करेगा ही, हम सबको भी अपने सभी प्रचार माध्यमों को जिम्मेदारी से संचालन करते हुए अन्य लोगों को भी निर्धारित गाइडलाइन पालन का पालन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। वो चाहे मंदिर परिसरों के आसपास मोबाइल, फोटोग्राफी के नियम हों या सोशल मीडिया के तमाम माध्यमों पर सक्रियता हो। सफल, सुरक्षित एवं सुगम यात्रा हम सबका सामूहिक दायित्व है जिसका निर्वहन किया जाना चाहिए। ऐसे में प्रदेश के सभी राजनैतिक पार्टियों और सामाजिक संस्थाओं की सकारात्मक भूमिका भी बेहद अहम हो जाती है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

× How can I help you?