डॉ .अजय मोहन सेमवाल

देहरादून ,26 अप्रैल 2025!

श्री महंत इंद्रेश अस्पताल, देहरादून की ओर से श्रीे गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, विकासनगर में शनिवार को कैंसर जागरूकता एवम् निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 1121 मरीजों ने शिविर का  लाभ उठाया। आयोजित शिविर में श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के विशेषज्ञ डाॅक्टरों ने चिकित्सकीय परामर्श दिये। श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के कैंसर सर्जरी विभाग के प्रमुख डाॅ. पंकज कुमार गर्ग ने कैंसर जागरूकता पर महत्वपूर्णं व्याख्यान दिया। कैंसर विशेषज्ञ डाॅ. तन्वी खन्ना ने शिशुओं के कैंसर से जुड़े महत्वपूर्णं बिन्दुओं को रेखांकित किया। शिविर में विकासनगर के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी की। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से रोगियों को निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गईं।


दिनांक 26 अप्रैल 2025 शनिवार को शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुन्ना सिंह चैहान, विधायक विकासनगर, विशिष्ठ अतिथि स. जसविन्दर सिंह (बिट्टू), ब्लाॅक प्रमुख विकासनगर, विशिष्ठ अतिथि विनोद कुमार, उपजिलाधिकारी, विकासनगर, धीरज नौटियाल (बाॅबी) नगर पालिका अध्यक्ष विकासनगर एवम् डाॅ .पंकज कुमार गर्ग, वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

मुख्य अतिथि मुन्ना सिंह  चौहान ने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। कैंसर की बीमारी के प्रति समाज को जागरूक होने की आवश्यकता है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून ने विकासनगर क्षेत्र में कैंप आयोजित कर क्षेत्रवासियों को कैंसर जागरूकता के बारे में महत्वपूर्णं जानकारियां सांझा की और आमजन के लिए कैंप लगाया। इसके लिए उन्होंने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्री महंत देवेन्द्र दास जी महाराज का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की यह पहल् स्वागत योग्य है। शिविर आयोजित करने के लिए उन्होंने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रबन्धन एवम् अस्पताल की पूरी टीम को बधाई दी।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर सर्जरी विभाग के प्रमुख डाॅ .पंकज कुमार गर्ग ने कहा कि कैंसर के प्रति समाज के हर वर्ग में जागरूकता बेहद जरूरी है। कैंसर से डरना नहीं लड़ना है। उन्होंने देश के कई राज्यों सहित उत्तराखण्ड को रेखांकित करते हुए कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या पर गहरी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि कैंसर जागरूकता ही कैंसर से सबसे पहला बचाव है। उन्होंने कई ऐसे उदाहरण पेश किए जिसमें कैंसर जागरूकता होने पर कई मरीजों को कैंसर की प्रथम स्टेज पर ही डायग्नोसिस हो गया और मरीज की जान बचाई गई। उन्होंने आह्वाहन किया कि आप सभी अपने आस पास इस बात की जानकारी दें कि यदि किसी भी व्यक्ति में कैंसर का कोई लक्षण दिखाई दे तो वह कैंसर विशेषज्ञ से तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लें। अपने व्याख्यान में उन्होंने कैसर के लक्षण, उपचार, आधुनिक तकनीकों एवम् रोकथाम से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की।
विशिष्ठ अतिथि स.जसविंदर सिंह बिट्टू ने कहा कि शिविर में वरिष्ठ डाॅक्टरों ने मरीजों का जो स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें जो चिकित्सकीय परामर्श दिया, उससे क्षेत्र की जनता लाभान्वित हुई है। उन्होंने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रबन्धन से आग्रह किया कि विकासनगर के विभिन्न क्षेत्रों में समय समय पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल इस प्रकार के जनजागरूकता शिविर लगाए।
विनोद कुमार, उपजिलाधिकारी विकासनगर, एवम् धीरज नौटियाल नगर पालिका अध्यक्ष विकासनगर ने भी इस अवसर पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल विकासनगर एवम् श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, सहसपुर के छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों व स्टाफ ने भी बढ़चढ़ कर भागीदारी की। मंच संचालन रंजना बिंजोला, सिमरन अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम समन्वयक गणेश बिडालिया, प्रधानाचार्य, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, विकासनगर, प्रभात भण्डारी, प्रधानाचार्य, श्री गुरु राम राय पब्लिक सकूल, सहसपुर, अभिनव डबराल, अरुण कवि, अमिताभ असवाल, रोहित पैन्यूली, रोहित वर्मा, बद्री प्रसाद पुरोहित, अनुपमा बिंजौला, रेनुका नेगी, राजेश उपाध्याय एवम् सुनील बौध का विशेष सहयोग रहा।
शिविर में कैसर विशेषज्ञ डाॅ .पंकज कुमार गर्ग, न्यूरोलोजिस्ट डॉ. यशपाल सिंह, कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. मयंक अग्रवाल, आईवीएफ काउंसलर मिस पूजा कौर, मेडिसिन विभाग से फिजीशियन डाॅ .अजय आर्य एवम् डाॅ .योगेश यादव, स्त्री एवम् प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अनामिका, शिशु एवम् बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ .आशीष सेठी, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डाॅ. माधुरी कैन्तुरा, नेत्र रोग विभाग से डाॅ. श्रेयांशी, मनोरोग विभाग से डाॅ .तान्या गर्ग, हड्डी रोग विभाग से डाॅ .मोहम्मद बिलाल कलीम, दंत रोग विभाग से डाॅ. शिवानी थपलियाल, फिजियोथैरिपिस्ट डाॅ .तबस्सुम व डाॅ .शमा ने रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिया।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से रोगियों की निःशुल्क ई.सी.जी. जाॅच, ब्लड शुगर जाॅच एवम् ब्लड प्रैशर जाॅच निःशुल्क की गई। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से रोगियों को निःशुल्क दवाईयों भी वितरित की गईं। शिविर को सफल बनाने में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के पीआरओ जितेन्द्र यादव, हरिशंकर गौड, भूपेन्द्र रतूड़ी का विशेष सहयोग रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

× How can I help you?