देवभूमि यूके न्यूज ब्यूरो
देहरादून,4 अप्रैल 2025!
एम के पी पीजी कालेज देहरादून में छात्राओं द्वारा मानव श्रंखला बनाकर एम के पी शिक्षक संघ को समर्थन दिया! कॉलेज विगत कई वर्षों से शिक्षक एवं कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है ! कई बार आंदोलन करने के बावजूद भी सरकार कॉलेज की समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दे रही है! जिससे छात्र एवं शिक्षकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ! इसी क्रम में आज कॉलेज की छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया!
एम के पी शिक्षक संघ द्वारा कालेज की समस्याओं को विभिन्न स्तर पर उठाया जा रहा है । नवरात्र उत्सव के दौरान छात्राओं ने आज हेरिटेज स्कूल से लेकर दून हास्पिटल तक मानव श्रंखला बनाकर अपना समर्थन व्यक्त किया। पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि छात्र संघ शिवानी रावत ने कहा कि जब पूरे देश में कन्याओं को पूजा जा रहा है नवरात्र पर्व पर वहीं एम के पी पी जी कालेज निरंतर समस्याओं से जूझ रहा है । मानव श्रंखला में शामिल कृतिका शर्मा ने महाविद्यालय की स्थिति पर दुख व्यक्त करते हुए बताया कि छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षक बहुत कम हैं, जबकि एन इ पी 2020 में नये नये विषय आ रहे हैं। छात्राओं का यह भी कहना था कि इतने बड़े कालेज में एकमात्र स्वचछता कर्मी है । Save MKP, अबला नही तूफान हैं, अच्छी शिक्षा हमारा अधिकार है जैसे पोस्टर के साथ मानव श्रंखला में 150 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया ।