डॉ .अजय मोहन सेमवाल

देहरादून 25 मार्च 2025!

सेवा ,सुशासन और विकास के 3 वर्ष कार्यक्रम के दूसरे चरण को लेकर आज भाजपा पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई है। जिसमें ब्लॉक स्तरीय बहुउद्देशीय एवं चिकित्सीय शिविरों का लाभ अधिकतम लोगों को दिलवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। ताकि सरकार के शानदार कार्यों को जन जन में स्थापित कर दुष्प्रचार का ज़बाब रचनात्मक कार्यों से दिया जा सके।

प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी के संचालन में आयोजित इस वर्चुअल बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार एवं सरकार स्थापना कार्यक्रम के समन्वयक श्री ज्योति गैरोला द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। इस दौरान श्री अजेय कुमार ने कहा प्रथम चरण में 23 मार्च को हुए जिले स्तर के सभी कार्यक्रम बहुत ही सफल हुए हैं। अब इसके दूसरे चरण में ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को हमे पहले से अधिक भव्य और उपयोगी बनाना है। इन तीन वर्षों में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश ने विकास की जो नई गाथा रची है हमें जनता के बीच ऐसे धरातलीय कार्यक्रमों से स्थापित करना है। राज्य की जनता भी मानती है कि सरकार ने शानदार कार्य किए हैं और इस तरह के शिविरों की सफलता उनके विश्वास को और अधिक मजबूत करने का काम करेगी। वहीं उन्होंने ऐसे सारे प्रयासों की जानकारी मीडिया सोशल मीडिया आदि तमाम माध्यमों से जन-जन तक पहुंचाने पर भी जोर दिया। वहीं स्पष्ट किया कि हमें विरोधियों के दुष्प्रचार का विरोध इसी तरह के रचनात्मक कार्यक्रमों और उनके प्रचार प्रसार से देना है।

बैठक में दूसरे चरण के कार्यक्रमों के संदर्भ में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा प्रयास होना चाहिए जितने भी बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर इस दौरान सरकार के माध्यम से संचालित हों उसमें जनता की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित हो। हमारा मकसद एकदम स्पष्ट होना चाहिए कि आम लोगों को इन शिवरों का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो, जन समस्याओं का मौके पर निस्तारण हो और सरकार और समाज के मध्य, समन्वय आगे की योजनाओं के क्रियान्वयन अधिक बेहतर हो। उन्होंने कहा 30 मार्च तक होने वाले सभी कार्यक्रमों के लिए विधानसभा स्तर पर निर्धारित संयोजकों एवं कार्यकर्ताओं की टीम को संबंधित अधिकारियों से संपर्क करना है। सरकार इन शिविरों के लिए संसाधन और व्यवस्था करेगी लेकिन हमारा फोकस इनसे बड़ी संख्या में आम लोगों को जोड़ना और उन्हें लाभान्वित करना है।
बैठक में प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी, श्री खिलेंद्र चौधरी, विधायक श्री फकीर राम टम्टा, श्री राम सिंह कैड़ा, श्री मदन बिष्ट, श्रीमती सरिता आर्या, श्रीमती सविता कपूर, श्रीमती आशा नौटियाल, श्री मदन कौशिक, श्री राजकुमार पोरी के अतिरिक्त प्रदेश पदाधिकारियों एवं दायित्वधारियों में श्री बलराज पासी, श्री सुरेश भट्ट, डाक्टर देवेंद्र भसीन, मुफ्ती शमून काजमी, शादाब शम्स, श्रीमती मीरा रतूड़ी, श्री आदित्य चौहान, श्री कुस्तुभानंद जोशी,श्री मनवीर सिंह चौहान, श्री जोगेंद्र पुंडीर, समेत जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी सह प्रभारी, निकायों एवं पंचायतों के अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

× How can I help you?