डॉ .अजय मोहन सेमवाल
देहरादून,23 मार्च 2025!
कैनवास द्वारा कथा10 दिवसीय ” अनंता ” कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार और शायरा डा .ममता सिंह ने संयोजिका माधवी ठाकुर के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि कलाकारो को अपनी कलाकृतियों को प्रदर्शित करने का सुअवसर प्रदान कर रही हैं !देहरादून जैसे कला प्रेमी शहर में ऐसे आयोजन सुखद हैं ।
संयोजिका माधवी ठाकुर ने कहा कि अनंता प्रदर्शनी में देश भर से 19 चित्रकारों के चित्र प्रदर्शित किए गए हैं और प्रकृति संरक्षण, नारी के विविध रूप जैसे विषयों पर चित्र तथा मूर्तिकला को भी प्रदर्शित किया गया है ।डालनवाला स्थित कथा कैनवास गैलरी में 31 मार्च 2025 तक प्रदर्शनी चलेगी । कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ, युवा कलाकार तथा कलाप्रेमी उपस्थित रहे ।