डॉ. अजय मोहन सेमवाल
देहरादून/ नैनबाग,10 मार्च 2025!
राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर के सप्तम दिवस की शुरुआत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के
नेतृत्व में योगा से की गई| इस दौरान छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की योग क्रियाएं सिखाई गई और उनके फायदे भी बताए गए| सुबह के नाश्ते के पश्चात ग्राम पंचायत क्यारी के अंतर्गत ऊभाउ गांव में स्वयंसेवियों ने प्लास्टिक उन्मूलन अभियान एवं नशा मुक्ति अभियान चलाया| जिसमें स्वयंसेवी कुमारी जिया कक्षा बीए द्वितीय सेमेस्टर ने गांव वालों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक होने की बात कही| इसके पश्चात स्वयंसेवी शिविर स्थल पहुंचे| खाने के बाद शाम को बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय के प्रभारी प्रचार्य डा.परमानन्द चौहान मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे | साथ में महाविद्यालय की राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. मधुबाला जुवांठा उपस्थित रही| राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बैच अलंकरण करवाकर दोनों अतिथियो का स्वागत करवाया| डॉ. जुवांठा ने स्वयंसेवियों से वार्तालाप की और प्रत्येक स्वयंसेवी से जानना चाहा कि उन्होंने अपने आप में क्या परिवर्तन देखे और क्या नया सीखा । फिर अपने कई अनुभव स्वयंसेवियों के मध्य साक्षा किये । प्राचार्य डॉ .परमानंद चौहान ने कहा कि आपको जीवन में सफल होना है तो सात दिवसीय एनएसएस शिविर में जरूर प्रतिभाग करना चाहिए| उन्होंने कहा कि इस दौरान छात्र- छात्राओं का चौमुखी विकास होता है फिर उन्होंने अपना आर्शिवचन स्वयंसेवियों को दिया| इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ .दिनेश चंद्र,श्री भुवन चंद्र डिमरी और श्री अनिल नेगी मौजूद रहे|