डॉ .अजय मोहन सेमवाल
देहरादून,13 फरवरी 2025!
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई डाकपत्थर की बैठक संपन्न हुई !जिसमें देहरादून विभाग के विभाग संयोजक आशीष बिष्ट जी का प्रवास रहा !बैठक में आगामी कार्यों पर विचार विमर्श तथा संगठन की गतिविधियों पर चर्चा की गई !
बैठक में उपस्थित नगर मंत्री अरुण चौहान, नगर कार्यालय प्रमुख विकेश चौहान, किरन डिमरी राष्ट्रीय कला मंच, सोशल प्रिंट मीडिया प्रमुख सूरज शाह ,नगर सोशल मीडिया प्रमुख रजत नौटियाल, नगर एसएफएस प्रमुख कुमकुम आदि नगर के दायित्वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे !