डॉ .अजय मोहन सेमवाल
देहरादून ,13 फरवरी 2025!
जल संरक्षण एवं संवर्धन विषय पर मंत्रम संस्था एवं यूकोस्ट देहरादून द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी सभागार बागेश्वर में एक दिवसीय सेमिनार/ संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेश खेतवाल जी एवं श्री जयेन्द्र सिंह जी (सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) रहे। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में श्री राजेंद्र बिष्ट जी ( हिमालय ग्रामीण विकास समिति)श्री किशन मलडा जी (पर्यावरणविद्), श्री किशोर चंद्र पंत (अधिशासी अभियंता जल संस्थान) श्री भास्कर दास जी विधायक प्रतिनिधि, मंत्रम संस्था के अध्यक्ष श्री मधुसूदन जोशी जी एवं यूकोस्ट के जिला समन्वयक श्री दीप चंद्र जोशी जी रहे ।संगोष्टी का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेश खेतवाल ने कहा कि प्राकृतिक जल स्रोतों को उनके मूल अवस्था को स्थिर रखते हुए सौंदरीकरण किया जाना चाहिए ।सचिव जिला विधिक प्राधिकरण श्री जयेन्द्र सिंह जी ने छात्रों को जल संरक्षण एवं पर्यावरण के विषय पर विभिन्न कानूनों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री राजेंद्र बिष्ट जी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से जल के प्राकृतिक स्रोत वर्षा जल ,नदियां, नौले, गधेरे, इनको संरक्षित करने के उपाय और टेक्निक्स की जानकारी दी ।श्री किशोर पंत जी ने सरकार द्वारा जल संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी ।कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री मधुसूदन जोशी जी ने पहाड़ों में नौलो को संरक्षण और नए नौले बनाने के लिए जन जागरण अभियान चलाने की बात कही ।कार्यक्रम का संचालन यूकोष्ठ के जिला समन्वयक दीप चंद्र जोशी जी ने किया !कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया !जिसमें आनंदी एकेडमी बागेश्वर,कंट्री व्हाइट बागेश्वर, महर्षि विद्या मंदिर बागेश्वर ,राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर, राजकीय इंटर कॉलेज मंडलशेरा( बागेश्वर), नेशनल मिशन इंटर कॉलेज बागेश्वर, पीजी कॉलेज गरुड़, पी जी कॉलेज बागेश्वर,बीएड विभाग बागेश्वर , डाइट बागेश्वर मौजूद रहे।
अंत में कार्यक्रम का समापन सचिव श्री नवीन चंद्र जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री रमेश तिवारी जी (प्रमुख व्यवसाय बागेश्वर ),श्री ख्याली जोशी जी, श्री सौरव जोशी जी (प्रदेश सह मंत्री( एबीवीपी), श्री आदर्श कठायत जी (पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष) श्री जनार्दन लोहनी जी( जिला पंचायत सदस्य बागेश्वर) श्री सुनील दोसाद जी, श्री राजेंद्र नेगी जी, श्री मनीष पांडे जी, श्री दिनेश मेहता जी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सहित सैकड़ो जनप्रतिनिधि एवं आम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।