डॉ.अजय मोहन सेमवाल

देहरादून ,10 फरवरी 2025 !

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंतर -राज्य छात्र जीवन दर्शन (SEIL Tour)का नागरिक अभिनन्दन ‌समारोह कार्यक्रम सांस्कृतिक विभाग के सभागार में सम्पन्न हुआ ! अखिल  भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा 1965 से निरन्तर  सील  टूर (student Experince In Inter-state) का आयोजन करता आ रहा है जो भारत के प्रत्येक छात्र-छात्राओं के बीच एकता की भावना को बढ़ावा देने के साथ कार्य कर रहा है। सील की शुरुआत पूर्वोतर भारत और अन्य राज्यों के हिस्सों में युवाओं के बीच भाईचारा, राष्ट्रीय एकता एवं विश्व बंधुत्वा की  भावना को स्थापित करने  के उद्देश्य से की गयी थी !इस उद्देश्य के निमित्त प्रत्येक वर्ष पूर्वोतर के छात्र- छात्राओ का अध्ययन दौरा और सांस्कृतिक आदान प्रदान कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमे पूर्वोतर से 1500 से अधिक छात्र-छात्रायें  भारत के विभिन्न  राज्यों में भ्रमण का कार्य करते हैं !इस वर्ष उत्तराखण्ड राज्य में भी सील दूर का भ्रमण कार्यक्रम 7 फरवरी से 10 फरवरी के बीच रहा!प्रथम दिवस ए बी वी पी देहरादून महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्वोत्तर के छात्र-छात्राओं का दून रेसीडेन्सी में उत्तराखण्ड के पारम्परिक वाद्य यंत्रों द्वारा  स्वागत किया गया! द्वितीय दिवस को  डी.ए.वी पीजी कॉलेज देहरादून  में शोभा यात्रा के साथ हैस्को में भ्रमण का कार्यक्रम भी रहा  जिसमें छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण  के विषयों पर चर्चा  की एवं पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया !तृतीय दिवस मसूरी में  पूर्वोत्तर के छात्र छात्राओं ने पारम्परिक वेश-भूषा पहनकर भ्रमण कार्यक्रम किया !अन्तिम दिवस सांस्कृतिक विभाग के सभागार में  रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ!  जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने पूर्वोत्तर से आये छात्र-छात्राओ को भारतीय सांस्कृतिक परम्परा के विषय में विस्तार रूप से अवगत  कराया !मुख्य वक्ता के रूप में ABVP के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र शोलंकी ने कहा ABVP ही विश्व का एक मात्र संघठन है जो एक दूसरे राज्यो की सामाजिक, सांस्कृतिक एवम् शैक्षिक गतिविधि का आदान प्रदान करता है !कार्यक्रम अध्यक्ष  देहरादून के नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल  ने कहा युवाओं के बीच भावनात्मक जुड़ाव के बंधन को मजबूत करने का प्रयास सील टूर ने प्रत्येक छात्र को स्थानीय मेजबान परिवार में समायोजित करने का विशाल कार्य किया है !

कार्यक्रम में स्वागत  समिति के अध्यक्ष अशोक विडलास निदेशक (वी.वी.एल) ,विशिष्ट अतिथि पद्म श्री डॉ आर के जैन निदेशक सी एम आई अस्पताल ,समिति के महामंत्री नीरज पांडे (वरिष्ठ अधिवक्ता), ए बी वी पी वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ .जे पी भट्ट, प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत, सील सहसंयोजक सुश्री संजा लामू ,केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य व सील संयोजक यशंवत पंवार ,भाजपा के संगठन मंत्री अजेय  कुमार, उत्तराखंड सरकार में सास्कृतिक विभाग की राज्यमंत्री मधु भटट,  बी जे पी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज ,  पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ममता सिंह एवम् कौशल कुमार ,प्रदेश कोषाध्यक्ष रमाकान्त श्रीवास्तव, क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री विपिन गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री अंकित सुन्दरियाल , भारतीय जनता युवा मोर्चा  के  देहरादून महानगर अध्यक्ष देवेन्द्र विष्ट, भाजपा के प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, डीबीएस पीजी कॉलेज की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शैलेंद्र तवारी, डी ए वी पीजी कॉलेज  के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र रावत मोनी , पूर्व विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट ,प्रांत पत्रिका सयोजक डॉ .अजय मोहन सेमवाल, भावना बोरा,  गोविंद सिंह,डॉ विवेक ममगई, सचिन चमोली, सुमित कुमार, ऋषभ, नवदीप राणा, देवेन्द्र दानं, दिव्याशु नेगी, ऋतिक नौटियाल ,सागर तोमर , संतोष जुयाल, मनीष राय, दीपक रावत,कैलाश बिष्ट , अंजलि चौहान आयुषी पैन्यूली, साक्षी  मल्ल, स्नेहा मेवाड़, शिवानी रावत  एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के  पूर्व एवं वर्तमान कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

× How can I help you?