डॉ अजय मोहन सेमवाल देहरादून
स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के उपलक्ष में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरादून महानगर द्वारा विचार गोष्टी का आयोजन किया गया।
प्रांत अध्यक्ष डॉ.जे पी.भट्ट जी ने स्वामी जी के विचारों पर बताया की स्वामी जी के विचार आज भी हर युवा को मानसिक और शारीरिक रूप से सक्षम बनाने में सहायक है और स्वामी विवेकानंद जी के शिक्षा, स्त्री शिक्षा, राष्ट्रीयता,आदर्श, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता जैसे विचारों पर विस्तार से चर्चा की।
प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत जी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की स्वामी जी हमेशा युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे।
इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष डॉ.जे.पी.भट्ट जी , प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत जी, जिला सयोंजक अर्जुन नेगी जी, महानगर अध्यक्ष डॉ.जे.बी.ऐस. रौथान जी और महानगर सह मंत्री काजल पयाल, CWC सदस्य यशवंत पंवार जी, प्रांत छात्रा प्रमुख ईशा बदलवाल जी, विभाग प्रमुख डॉ. कौशल कुमार जी, पूर्व विभाग संगठन मंत्री देहरादून नागेंद्र बिष्ट जी, विभाग संगठन मंत्री प्रमेश जोशी जी , प्रांत पत्रिका प्रमुख अजय सेमवाल जी , गढ़वाल सयोंजक सुमित कुमार, दिव्यांशु नेगी, देवेंद्र दानू, पार्थ जुयाल, आयुषी पैन्यूली, शिवानी, सचिन चमोली , नितिन चौहान जी, आकाश कुमार ,अभिषेक ,स्वस्तिक आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे ।