ऋषिकेश- फूलचट्टी गोल्फ रैपिड के पास नदी के बीच फंसे 03 युवकों को SDRF उत्तराखण्ड पुलिस ने किया सकुशल रेस्क्यू।

आज 26 दिसम्बर 2024 को SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि ऋषिकेश गुमानीवाला से घूमने आए आये 03 युवक गोल्फ रैपिड, फूलचट्टी के पास नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के बीच फंसे हुए है।

उक्त सूचना पर SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। उक्त तीनों युवक नदी के बीच में फंसे हुए थे तथा बढ़ते जलस्तर को देखकर काफी घबराए हुए थे व मदद के लिए शोर मचा रहे थे।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त युवकों तक पहुँच बनाई व लाइफ जैकेट पहनाकर रोप की सहायता से एक-एक कर सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।

रेस्क्यू किये गए युवकों का विवरण:-
1. मनीष सेमवाल s /o श्री दिनेश सेमवाल उम्र 25 वर्ष, R O अमित ग्राम गुमानी वाला ऋषिकेश।
2. गौरव सेमवाल s /o श्री संदीप सेमवाल उम्र 21 वर्ष, R O उपरोक्त
3. शेखर कोटियाल s /o श्री भास्कर कोटियाल उम्र 20 वर्ष, R O उपरोक्त

रेस्क्यू टीम का विवरण:-
1. हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह
2. जितेंद्र सिंह
3. प्रदीप रावत
4. अनूप रावत
5. रमेश भट्ट
6. पंकज सिंह
7. सुमित नेगी
8. पैरा मेडिक्स अमित कुमार
9. राहुल कुमार

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

× How can I help you?