कोटद्वार, 14 दिसम्बर। लैंसडाउन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज में हाथी ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया. वन विभाग को ग्रामीण का शव करीब 12 घंटे बाद जंगल में मिला. ग्रामीण की मौत के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है.

घटना शुक्रवार देर शाम की है. बेनी जमरगड्डी के 48 वर्षीय रोशन सिंह एक अन्य व्यक्ति के साथ प्याज की पौध लेकर जंगल के रास्ते अपने गांव जा रहे थे. तभी सामने से हाथी ने हमला कर दिया. रोशन सिंह और साथी ने अलग-अलग दिशा में भागकर जान बचाने की कोशिश की. देर रात तक रोशन सिंह के साथी तो घर पहुंच गए. लेकिन रोशन सिंह की कोई सूचना नहीं मिली. इसके बाद वन विभाग को घटना की जानकारी शानिवार सुबह दी गई. वन विभाग की टीम ने पुलिस, एसडीआरएफ के साथ मौके पर खोजबीन शुरू की. जहां जंगल में रोशन सिंह का शव मिला. पुलिस ने शव का रेस्क्यू कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

शनिवार सुबह फोन पर उन्हें मामले की सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम दुगड्डा रेंज के खोह बीट के अंदर जंगल में पहुंची. जहां एक व्यक्ति का शव मिला. मौके पर पहुंची टीम का कहना है कि हाथी के कुचलने से ही व्यक्ति की मौत हुई है.
-आकाश गंगवार, डीएफओ लैंसडाउन वन प्रभाग

वन विभाग की टीम ने शव को रेस्क्यू कर पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस को सौंप दिया है. हमारी टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है. गश्त सुचारू रूप से करने के लिए स्टाफ को निर्देशित कर दिया गया है. साथ ही जनता से भी अनुरोध है कि हाथी कॉरिडोर क्षेत्र से झुंड बनाकर जाएं. वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?