स्पोर्ट्स डेस्क, 27  नवम्बर। गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने बुधवार को यहां त्रिपुरा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में केवल 28 गेंदों पर शतक जड़कर टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का नया भारतीय रिकार्ड बनाया।
 उर्विल ने ठीक एक साल पहले लिस्ट ए में सबसे तेज सैकड़ा जमाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर अपना नाम लिखवाया था। टी-20 क्रिकेट में 26 वर्षीय उर्विल ने ऋषभ पंत का भारतीय रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 2018 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ही हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों पर शतक बनाया था।
उर्विल इस तरह से टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं। विश्व रिकार्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम पर है जिन्होंने साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों पर शतक बनाया था। सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे उर्विल ने 35 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 12 छक्के शामिल हैं।
उनके इस शानदार प्रदर्शन से गुजरात ने केवल 10.2 ओवर में 156 रन का लक्ष्य हासिल कर दिया। इस आक्रामक बल्लेबाज को हाल में इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था। उर्विल ने एक साल पहले चंडीगढ़ में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में 41 गेंदों पर 100 रन बनाए थे जो लिस्ट ए में किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक है।
शतक लगाने के बाद उर्विल पटेल ने कहा कि आई.पी.एल. 2025 की दो दिन पहले खत्म नीलामी में नहीं चुने जाने के दु:ख को पीछे छोड़ कर उन्होंने बुधवार को अपना स्वाभाविक खेल खेला। पटेल ने कहा, ‘‘हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह आई.पी.एल. में खेले। जब आई.पी.एल. की नीलामी में मुझे नहीं चुना गया, तो इसका दु:ख तो था ही, पर मैंने ठान लिया था कि मैं इसका असर अपने प्रदर्शन पर कतई नहीं पड़ने दूंगा। इसलिए आज (बुधवार) मैंने अपना स्वाभाविक खेल खेला।” उन्होंने कहा कि जब वह त्रिपुरा के खिलाफ मैदान पर उतरे, तो उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह इतिहास रचने जा रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

× How can I help you?