डॉ. अजय मोहन सेमवाल। हरिद्वार और हल्द्वानी में 16 से 19 नवंबर के बीच होने वाली उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा-2024 को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. नैनीताल हाई कोर्ट के 14 नवंबर को दिए गए आदेश के बाद आयोग ने यह अहम फैसला लिया है.दरअसल, रिट याचिका संख्या 704 (एस/बी) 2024 में हिमांशु तोमर बनाम उत्तराखंड राज्य के मामले में सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने परीक्षा स्थगित करने का आदेश दिया. इसके अनुपालन में आयोग ने परीक्षा को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है.

नई तिथियों की जानकारी जल्द देगा लोक सेवा आयोग
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि नई परीक्षा तिथियों की जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट और प्रमुख समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे आयोग की वेबसाइट पर नए अपडेट के लिए नजर बनाए रखें. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस के लिए14 जुलाई को प्री एग्जाम हुआ था. इसका रिजल्ट 28 अगस्त को जारी किया गया था.

16 से 19 नवम्बर के बीच होनी थी मुख्य परीक्षा
16 से 19 नवंबर के बीच हरिद्वार और हल्द्वानी में मुख्य परीक्षा का आयोजन होना था. लेकिन मात्र 2 दिन पहले नैनीताल हाई कोर्ट ने आयोग और उम्मीदवारों को बड़ा झटका दिया है. यूकेपीएससी पीसीएस एग्जाम 2024 के जरिये कुल 189 रिक्त पदों पर नियुक्तियां होनी है.

आयोग पर टिकी सबकी निगाहें
यह स्थगन राज्य सिविल सेवा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हजारों युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव है. ऐसे में इस निर्णय पर सभी की निगाहें टिकी हैं, और नई तारीखों की घोषणा का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

× How can I help you?