उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का मौका, इन विभागों में निकली वैकेंसी, भर्ती प्रक्रिया में जुटा आयोग

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का मौका, इन विभागों में निकली वैकेंसी, भर्ती प्रक्रिया में जुटा आयोग

डॉ. अजय मोहन सेमवाल। उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का बड़ा मौका है. विभिन्न विभागों में खाली पदों पर भरा जा रहा है. इसके लिए उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. इस कड़ी में पुलिस विभाग में आरक्षी पद के अलावा सहायक अध्यापक के पदों के साथ ही तकनीकी संवर्ग और अनुदेशकों के खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है.

तकनीकी संवर्ग एवं अनुदेशक पदों के लिए जल्द होंगे एग्जाम: दरअसल, अलग-अलग विभागों में विभिन्न पदों पर खाली सीटों के लिए भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. इसमें तकनीकी संवर्ग एवं अनुदेशकों के खाली पद से लेकर सहायक अध्यापक और पुलिस विभाग में आरक्षी पद तक के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है. फिलहाल, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इन भर्तियों में आवेदन प्रक्रिया को मॉनिटर कर रहा है. इसके बाद जल्द ही इनमें लिखित परीक्षाओं को भी आयोजित किया जाएगा.

उत्तराखंड में तकनीकी संवर्ग एवं अनुदेशकों के खाली पदों पर जल्द ही लिखित परीक्षा शुरू होनी है. तय कार्यक्रम के अनुसार 20 नवंबर से 14 दिसंबर तक इन पदों के लिए लिखित परीक्षाएं की जानी है. इसमें अनुदेशक एम्पलाईेबिलिटी स्किल, अनुदेशक पेंटर जनरल और अनुदेशक सर्वेयर की परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी हुआ है.

उत्तराखंड पुलिस विभाग में आरक्षी के 2000 पदों पर निकली वैकेंसी: उत्तराखंड पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर नौकरी चाहने वालों के लिए भी सुनहरा मौका है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द ही परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है. फिलहाल, इन पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन लिए जा रहे हैं.

अभ्यर्थी 29 नवंबर तक पुलिस आरक्षी पद के लिए ऑनलाइन आयोग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. पुलिस विभाग में 2000 पदों पर पुलिस आरक्षी भर्ती किए जाने हैं. आयोग की ओर से इसके लिए 15 जून को लिखित परीक्षा प्रस्तावित की गई है.

सहायक अध्यापक पदों पर निकली
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से तीसरी परीक्षा सहायक अध्यापक पद को लेकर की जानी है. जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत सहायक अध्यापक के पदों पर यह भर्ती होनी है. इसके लिए 14 नवंबर को आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जबकि, अभ्यर्थी 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आयोग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.

इसमें प्राइमरी सहायक अध्यापक और कंप्यूटर शिक्षा एलटी के पदों पर भर्ती होनी है. जिसमें प्राइमरी के 15 पदों पर और कंप्यूटर शिक्षा के लिए एलटी के 12 पदों पर भर्ती होनी है. कुल मिलाकर 27 सहायक अध्यापक की भर्ती जनजाति विभाग के अंतर्गत की जानी है. आयोग की ओर इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 23 फरवरी को प्रस्तावित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?