डॉ. अजय मोहन सेमवाल। केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ डोली के दर्शनों के साथ तुंगनाथ व परकंडी क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया। उन्होंने ग्रामीणों को सरकार के विकास कार्यों की जानकारी देते हुए विकास के नाम पर वोट देने की अपील की।

वीरवार को भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल तृतीय केदार तुंगनाथ की गद्दी स्थल मर्कटेश्वर मंदिर मक्कू पहुंचकर अराध्य भगवान तुंगनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्र भगवान से क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। उनके साथ विधानसभा संयोजक व रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने भी भगवान के दर्शन किए। इससे पूर्व अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने पर्यटक ग्राम सारी, ताला, दुर्गाधार, ग्वाड-ढिलणा, पाव-जगपुड़ा और मक्कूमठ सहित अन्य गांवों का भ्रमण किया।

जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान तुंगनाथ घाटी के जीआईसी दैड़ा की भूधंसाव से सुरक्षा के लिए 3.93 करोड़ रुपये और विद्यालय में नए भवन निर्माण और पुराने भवनों की मरम्मत के लिए एक करोड़ से अधिक धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कहा कि मक्कूमठ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना और तुंगनाथ महोत्सव को जिला स्तरीय महोत्सव की घोषणा की जा चुकी है। विधानसभा संयोजक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार का एकमात्र लक्ष्य अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है। सरकार जनपद के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जिनका लाभ जनता को भी मिल रहा है।

उन्होंने विकास कार्यो की रफ्तार को गति देने के लिए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, पूर्व राज्यमंत्री अशोक खत्री, प्रधान विजयपाल नेगी, मठापति रामप्रसाद मैठाणी, जिपंस दरीना बिष्ट, किसान सभा जिलाध्यक्ष गजेंद्र चौधरी, वीर सिंह रावत, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख रमेश बेंजवाल, मातबर सिंह राणा, रामचंद्र गोस्वामी, महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना पुंडीर, प्रधान संगठन के संरक्षक संदीप पुष्पवाण, निर्वतमान नपं अध्यक्ष विजय राणा समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

× How can I help you?