नेशनल कंपनी में 10वीं से ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी, शुरू हो गए आवेदन

नेशनल कंपनी में 10वीं से ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी, शुरू हो गए आवेदन

डॉ. अजय मोहन सेमवाल। बढ़िया नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए राष्ट्रीय कंपनी में बढ़िया नौकरी मिल सकती है। हाल ही में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) कंपनी ने जूनीयर इंजीनियर असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट, नर्स, अकाउंट असिस्टेंट, ओटी टेक्नीशियन समेत ढेरों वैकेंसी निकाली हैं। जिसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है। वहीं 9 अक्टूबर से आधिकारिक वेबसाइट www.nationalfertilizers.com आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वहीं आवेदन करने और एप्लिकेशन फीस सब्मिट करने की आखिरी तारीख 8 नवंबर 2024 है।

वैकेंसी का विवरण
नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) भारत सरकार की नवरत्न कंपनियों में शामिल है। इसमें जॉब लेने का यह बेहद अच्छा मौका है। इसमें सबसे ज्यादा वैकेंसी जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट ग्रेड-II (प्रोडक्शन) की 108 है। कुल संख्या कितनी हैं? देखिए
जूनियर इंजीनियरिंग, स्टोर असिस्टेंट, लोको असिस्टेंट, नर्स, फार्मासिस्ट,लैब टेक्नीशियन, अकाउंट्स असिस्टेंट,ओटी टेक्नीशियन 336 https://careers.nfl.co.in/uploads/advertisement/9/05-NFL2024-09.10.2024-non_executive_recruitment.pdf

योग्यता- इन पदों पर सरकारी नौकरी लेने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं/ आईटीआई 12वीं/ डिप्लोमा/बैचलर डिग्री/ बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता संबंधित विस्तार से जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

आयुसीमा- इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है। एज लिमिट की गणना 30 सितंबर 2024 के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी- उम्मीदवारों को पदानुसार 23,000-56,500/-रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया- एनएफएल में इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन के जरिए किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क है।

इस भर्ती में अभ्यर्थी 8 नवंबर 2024 तक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.nationalfertilizers.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी एनएफएल की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?