देहरादून, 10 अक्टूबर। कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्र नेताओं की ओर से छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर की जा रही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के बीच शासन स्तर पर बैठक की गई। इसमें प्रदेश के समस्त विवि एवं संबद्ध महाविद्यालयों में 25 अक्तूबर को चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया गया। संबंधित आदेश मिलने के बाद कुमाऊं विवि ने धरनारत छात्रों से आंदोलन समाप्त करने के लिए कहा है।

बता दें कि कुमाऊं विवि के छात्र लंबे समय से विवि एवं संबद्ध महाविद्यालयों में छात्र संघ के चुनाव संपन्न कराने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने भी सितंबर के आखिरी सप्ताह में पूरे प्रदेश में छात्र संघ चुनाव संपन्न करा लिए जाने की बात कही थी, लेकिन अक्तूबर शुरू होने के बाद भी चुनाव की तिथि घोषित नहीं होने से छात्रों में रोष पनप रहा था।

इसी बीच कुमाऊं विवि नैनीताल में इस मुद्दे ने आंदोलन का रूप ले लिया। विगत मंगलवार को विवि के छात्र नेताओं समेत अन्य क्षेत्र के छात्र नेताओं ने विवि पहुंचकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन शुरू कर दिया था। धरनारत पांच छात्रों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। इसके अगले दिन बुधवार को इनमें से दो छात्रों की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। छात्र तिथि घोषित होने से पहले धरना समाप्त करने को तैयार नहीं थे।

वहीं, बृहस्पतिवार को शासन स्तर पर इसे लेकर बैठक हुई। उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा ने बताया कि पूरे प्रदेश में सभी विवि के परिसरों एवं संबद्ध महाविद्यालयों में 25 अक्तूबर को छात्र संघ के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। इस आदेश के आधार पर कुमाऊं विवि ने निर्धारित तिथि पर चुनाव संपन्न कराए जाने के बाबत पत्र जारी करते हुए छात्रों से आंदोलन समाप्त करने का अनुरोध किया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

× How can I help you?