देहरादून, 29 सितम्बर। उत्तरराखंड में चार अक्तूबर से शुरू होने जा रहे खेल महाकुंभ में जो खिलाड़ी राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ेंगे, उन्हें एक लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही जिला स्तर पर खिलाड़ियों और जिलाधिकारियों को प्रोत्साहन देने के लिए मुख्यमंत्री ट्रॉफी देने की नई शुरुआत की जा रही है। खेल महाकुंभ में हर साल जिस जिले को सबसे ज्यादा पदक मिलेंगे, उसके जिलाधिकारी (डीएम) को मुख्य ट्रॉफी से नवाजा जाएगा।

14 से 23 साल के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे खेल महाकुंभ में
खेलों की तैयारियों के संबंध में युवा कल्याण एवं खेल मंत्री रेखा आर्या ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मंत्री आर्या ने बताया कि खेल महाकुंभ का आगाज अल्मोड़ा से होने जा रहा है। प्रतियोगिताओं में 14 से 23 वर्ष के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। महाकुंभ में उत्तराखंड बोर्ड के विद्यालयों समेत प्रदेश के छात्र प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। वर्चुअल बैठक में सभी जिलों के जिलाधिकारियों के अलावा विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, खेल निदेशक जितेंद्र कुमार सोनकर, अपर निदेशक अजय कुमार अग्रवाल, संयुक्त निदेशक शक्ति सिंह समेत युवा कल्याण एवं खेल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

खेल महाकुंभ का आयोजन के अवधि और स्थान
न्याय पंचायत स्तर : चार अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक
विकासखंड स्तर : 25 अक्टूबर से 15 नवंबर
जनपद स्तर : 16 नवंबर से 10 दिसंबर
राज्य स्तर : 15 दिसंबर से होगी शुरुआत

खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसरखेल महाकुंभ प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए अपना हुनर दिखाने का बड़ा अवसर है। यह हमारे मुख्यमंत्री उदयीमान और मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के लाभार्थी खिलाड़ियों के लिए भी सुनहरा अवसर है। इससे न केवल खिलाड़ियों का आर्थिक विकास होगा बल्कि उनकी खेल क्षमताएं भी निखरेंगी और भविष्य उज्वल बनेगा।
– रेखा आर्या, खेल मंत्री

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?