देहरादून, 27 सितम्बर। गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के सभागार में युवा महोत्सव प्रेरणा कार्यक्रम के अवसर पर युवाओं को प्रेरित करने के लिए योगाभ्यास और स्वच्छता अभियान को लेकर नुक्कड नाटक भी आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय चरित्र निर्माण की शिक्षा देने वाला पहला विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय में भारतीय संस्कृति को पल्लवित करने की शिक्षा प्रदान की जाती है।

गुरुकुलीय परंपरा से चलता रहेगा गुरुकुल: कुलाधिपति
कुलाधिपति डा. सत्यपाल सिंह ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय की एक इंच जमीन को मेरे रहते हुए कोई नहीं बेच पाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक मैं कुलाधिपति के पद पर आसीन हूं, तब तक स्वामी श्रद्धानन्द की इस पुण्य भूमि पर न तो कोई कब्जा कर सकता है और न ही बेच सकता है। उन्होंने कहा कि गुरुकुल गुरुकुलीय परम्परा से चलता रहेगा। कुलपति प्रो हेमलता के. ने कहा कि इस पुण्य भूमि पर महात्मा गांधी से लेकर नामचीन स्वतंत्रता सेनानी पदार्पण कर चुके हैं। मदन मोहन मालवीय ने यहीं से प्रेरणा लेकर बनारस विश्वविद्यालय की नींव रखी थी। कार्यक्रम को कुलसचिव प्रो सुनील कुमार, डा दीनानाथ शर्मा ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम प्रो प्रभात कुमार के निर्देशन में आयोजित किया गया। संचालन डा अजय मलिक व डा हिमांशु पंडित ने किया। इस अवसर पर प्रो डीएस मलिक, प्रो एलपी पुरोहित, प्रो देवेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रो कर्मजीत भाटिया, प्रो ब्रह्मदेव, प्रो वीके सिंह, प्रो सुरेन्द्र त्यागी, प्रो नमिता जोशी, प्रो सुरेखा राणा, प्रो सीमा शर्मा, प्रो मुदिता अग्निहोत्री, प्रो अंजली गोयल, डा शिव कुमार, डा उधम सिंह, डा गगन माटा, रजनीश भारद्वाज, नरेन्द्र मलिक, नागेन्द्र राणा, विक्रम भूल्लर, डा पंकज कौशिक, हेमन्त सिंह नेगी, डा सुनील कुमार, नीरज भट्ट, वीरेन्द्र पटवाल, धीरज कौशिक, अरविन्द शर्मा, अंकित कृष्णात्री, धर्मेन्द्र बिष्ट, आशीष थपलियाल आदि ने भाग लिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?