यूपी के निजी स्कूल में टीचर ने तिलक-कलावा लगाकर आने से रोका; प्रबंधक ने शिक्षिका को किया निलंबित

यूपी के निजी स्कूल में टीचर ने तिलक-कलावा लगाकर आने से रोका; प्रबंधक ने शिक्षिका को किया निलंबित

अमरोहा, 26 सितम्बर। यूपी के अमरोहा जनपद के एक निजी स्कूल में टीचर ने छात्रा को तिलक लगाकर आने पर टोक दिया. टीचर ने तिलक लगाकर और कलावा बांधकर स्कूल आने से मना किया है. इस पर छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रबंधक को लिखित में शिकायत देकर टीचर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है. मामले का संज्ञान लेते हुए स्कूल प्रबंधक ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है.

मामला अमरोहा जनपद के एकेजी इंटर कॉलेज का है. अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर धना स्थित कॉलेज की कक्षा 9 की छात्रा सुशीला शर्मा ने अपनी शिक्षिका आरती पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा का कहना है कि शिक्षिका ने उसे टीका लगाकर स्कून नहीं आने के लिए कहा है. साथ ही कलावा बांधने से भी मना किया है. जो उसकी धार्मिक भावनाओं के विरुद्ध है.

छात्रा ने बताया कि उसने और उसके परिवार वालों ने कॉलेज प्रबंधक सचिन कौशिक को लिखित में शिकायत करके इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. क्योंकि, इससे उनकी आस्था को चोट पहुंची है. मामले में स्कूल प्रबंधक सचिन कौशिक का कहना है कि छात्रा के परिवार वालों की ओर से शिकायत मिली है. उस पर जांच के बाद शिक्षिका को हटा दिया गया है.

दूसरे संप्रदाय की है शिक्षिका
शहजादनगर थाना क्षेत्र के धमोरा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में क्षेत्र के हजारों छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं. वहीं कॉलेज में पढ़ने वाली दो छात्राओं ने दूसरे संप्रदाय की शिक्षिका पर आरोप लगाया था कि वो कॉलेज में कलावा और तिलक लगाकर आने से मना करती हैं. दोनों छात्राओं ने शिक्षिका द्वारा मना किए जाने की जानकारी अपने परिजनों को दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?