गढ़वाल विवि के तीनों परिसरों में एक अक्तूबर को होगा छात्रसंघ चुनाव, अधिसूचना जारी

गढ़वाल विवि के तीनों परिसरों में एक अक्तूबर को होगा छात्रसंघ चुनाव, अधिसूचना जारी

श्रीनगर गढ़वाल, 19 सितम्बर। एक अक्तूबर को गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान व मतगणना होगी। इस संबंध में मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो़ एससी सती ने अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना जारी होने के बाद से विवि के बिड़ला-चौरास परिसर, बीजीआर परिसर पौड़ी व एसआरटी परिसर टिहरी में आचार संहिता लागू कर दी गई है। लिंगदोह के नियमों का पालन न करने वाले छात्र संगठनों पर कार्रवाई की बात मुख्य चुनाव अधिकारी ने कही है।
बृहस्पतिवार को मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो़ एससी सती ने आगामी छात्रसंघ चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, विवि प्रतिनिधि समेत सात कार्यकारिणी सदस्यों के पदों पर चुनाव होना है। 23 व 24 सितंबर को विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशी नामांकन करा सकते हैं 23 सितंबर को सुबह 11 बजे से सायं चार बजे तक व 24 सितंबर को सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी। 25 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी व 26 सितंबर को दोपहर दो बजे तक नामांकन वापसी होगी। इसके बाद सायं साढ़े चार बजे प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी।
कहा कि एक अक्तूबर को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद दोपहर दो बजे से मतगणना शुरू होगी, इसी दिन परिणामों की घोषणा भी होगी। प्रो़ सती ने कहा कि दो अक्तूबर को सुबह 11 बजे एसीएल हॉल सभागार में नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। कहा कि विवि के तीनों परिसरों में एक ही दिन चुनाव के लिए मतदान होगा। इस दौरान मुख्य नियंता प्रो़ बीपी नैथानी, चुनाव समिति के प्रो़ अतुल ध्यानी, प्रो़ सीमा धवन, प्रो़ महेंद्र बाबू, डॉ़ एसएस बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?