कोटद्वार, 21 अगस्त। बीरोंखाल ब्लाक के अंतर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिवई की अंग्रेजी विषय की शिक्षिका तीन साल से अनुपस्थित चल रही हैं। इस पर क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त है। अभिभावकों ने डीएम व डीईओ को पत्र लिखकर अंग्रेजी विषय के अध्यापक की नियुक्ति करने की मांग की। जिवई में हुई अभिभावक संघ की बैठक में यह मुद्दा उठा।

बैठक में अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि अंग्रेजी विषय की अध्यापिका लगातार तीन साल से अनुपस्थित हैं। जिससे छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। पढ़ाई को सुचारु रखने के लिए छात्र सात किलोमीटर दूर इंटर कॉलेज बैजरो में जाने को मजबूर हैं। बैठक में शामिल अभिभावकों का कहना था कि वे खंड शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल से शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। अभिभावकों ने अंग्रेजी विषय की अध्यापिका के स्थान पर किसी अन्य अध्यापक की तैनाती की मांग की, ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बड़थ्वाल का कहना है कि तीन साल से लगातार अध्यापक का अनुपस्थित रहना गंभीर मामला है। वे इस प्रकरण की जांच करवाकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई कर नए अध्यापक की नियुक्ति करेंगे। ज्ञापन भेजने वालों में ग्राम बापता के प्रधान इंद्रपाल सिंह, जिवई की प्रधान अनीता जुयाल, बिरगणा की प्रधान प्रतिमा देवी, नानस्यूं के प्रधान रमेश नेगी, एसएमसी अध्यक्ष यशोदा देवी और पीटीए अध्यक्ष रणवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

× How can I help you?