श्रीनगर, 15 जुलाई। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आगामी 19 जुलाई को दोबारा स्नातक में प्रवेश के लिए सीयूईटी परीक्षा आयोजित कराने को लेकर छात्रों में रोष है. आज छात्र नेताओं ने बिड़ला परिसर के मुख्य गेट पर नारेबाजी कर एनटीए का पुतला दहन किया. इस दौरान छात्र नेताओं ने एनटीए की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए.
एचएनबी गढ़वाल विवि के छात्रसंघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल और छात्र नेता बिरेंद्र भंडारी ने कहा कि रविवार देर शाम को एनटीए ने सीयूईटी परीक्षा दोबारा करवाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि एनटीए की ओर से आयोजित की जा रही परीक्षाओं में लगातार धांधलियां की जा रही है. पहले नीट (NEET), नेट (NET) और अब सीयूईटी यूजी परीक्षा (CUET) में धांधली हुई. जिसके चलते दोबारा परीक्षा करवाई जा रही है.
उन्होंने कहा कि सीयूईटी यूजी की परीक्षा करवाना पहाड़ के साथ देश के युवाओं के साथ खिलवाड़ है. एनटीए की ओर से एक प्रश्न को चुनौती देने के लिए एनटीए 200 से ज्यादा रुपए छात्रों से वसूल रही है. भारी भरकम फीस लेने के चलते छात्र न तो अपने प्रश्नों को चुनौती दे पा रहे हैं, न ही अपना पक्ष रख पा रहे हैं. उन्होंने एनटीए की कार्यप्रणाली को देखते हुए जल्द परीक्षा एजेंसी को हटाने की मांग की.
छात्रों का कहना है कि यदि सरकार जल्द से एनटीए को हटाने की कार्रवाई नहीं करती है तो वो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. गौर हो कि एनटीए ने हाल ही में यूजी की फिर से प्रवेश परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं. जिससे छात्र परेशान हो गए हैं. छात्र पहले ही सीयूईटी के जरिए प्रवेश परीक्षा दे चुके हैं. अभी छात्रों का रिजल्ट आना बाकी है. गढ़वाल विवि ने तो अगस्त महीने में शैक्षणिक सत्र शुरू करने की तैयारी भी कर दी थी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

× How can I help you?