उत्तराखंड PCS एग्जाम के लिए तैयार फुलप्रूफ प्लान, डेढ़ लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

उत्तराखंड PCS एग्जाम के लिए तैयार फुलप्रूफ प्लान, डेढ़ लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

देहरादून, 13 जुलाई। उत्तराखंड सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 के लिए लोक सेवा आयोग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. रविवार 14 जुलाई को होने वाली इस परीक्षा में करीब 1 लाख 50 हजार अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं. परीक्षा में अभ्यर्थियों की बेहद ज्यादा संख्या को देखते हुए परीक्षा केंद्रों को भी पर्याप्त संख्या में रखा गया है. राज्य भर में कुल 405 परीक्षा केंद्र रखे गए हैं. यह परीक्षा केंद्र राज्य के करीब 24 नगरों में रखे गए हैं. जिसमें जिला मुख्यालय भी शामिल है.

परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए परीक्षा को दो पालियों में संपन्न कराए जाने का फैसला लिया गया है. पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर में 2 बजे से 4 बजे तक होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में 15 मिनट पहले पहुंचने की सलाह दी गई है. ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो.

परीक्षा को पारदर्शी करने के लिए जहां एक तरफ उत्तराखंड लोक सेवा आयोग तमाम तैयारियों को काफी पहले से ही पूरा करने में जुटा हुआ था तो वहीं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी परीक्षा को पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों की बैठक कर दिशा निर्देश दे चुकी है.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि परीक्षा को पूर्ण रूप से निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने की पूरी कोशिश की गई है. साथ ही परीक्षा में गोपनीयता को भी रखा गया है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. ताकि यह परीक्षा निर्विवाद रूप से संपन्न कराई जा सके.

पीसीएस प्री-परीक्षा के लिए पूर्व में 7 जुलाई का दिन तय किया गया था. लेकिन बाद में परीक्षा की तय तारीख में संशोधन कर परीक्षा का दिन 14 जुलाई को तय किया गया. युवाओं के लिए मार्च में पीसीएस परीक्षा की विज्ञप्ति जारी की गई थी. जबकि 14 मार्च से अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया था. इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 3 अप्रैल 2024 तक रखी गई थी. परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 साल से लेकर 42 साल तक रखी गई थी.

लोक सेवा आयोग द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार, कुल 189 रिक्त पदों के लिए पीसीएस की परीक्षा है. जिसमें 105 पद सामान्य श्रेणी, 35 अनुसूचित जाति, 6 पद अनुसूचित जनजाति, 28 पद ओबीसी और 15 पद गरीबी रेखा से नीचे वाले अभ्यर्थियों (EWS) के लिए रखे गए हैं. पद के रूप में देखें तो डिप्टी कलेक्टर के 9 पद, पुलिस उपाधीक्षक के 17 पद, जिला कमांडेंट के 5 पद, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी का एक पद, जिला पंचायत राज अधिकारी का एक पद, कार्य अधिकारी जिला पंचायत का एक पद, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के 6 पद, उप शिक्षा अधिकारी के 58 पद, परिवीक्षा अधिकारी का एक पद, वित्त अधिकारी के 14 पद, सहायक आयुक्त के 16 पद, राज्य कर अधिकारी के 53 पद और सहायक नगर आयुक्त के 7 पदों पर यह भर्ती होनी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?