श्रीनगर (गढ़वाल), 1 जुलाई। हेमवती नन्दन बहुगुणा विश्वविद्यालय ने अपनी आईआईआरएफ रैकिंग में 2024 में उल्लेखनीय सुधार करते हुये देश के केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में 21वां स्थान प्राप्त किया है। गढ़वाल विवि के कुशल मार्गदर्शन से ही यह संभव हो पाया है।

बता दे कि आईआईआरएफ IIRF भारत में एक गैर सरकारी रैंकिंग ढांचा है। जिसे आईआईआरएफ सेन्टर फॉर इंस्टीट्यूशनल रिसर्च (ICRI) द्वारा लाया गया है। रैंकिंग पद्धति सर्वेक्षण और अनुसंधान पर आधारित है और पूरे देश में व्यापक रूप से स्वीकार की जाती है। यह संस्था पूरे देश के विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों, बिजनेस स्कूलों, लॉ कॉलेजों, डिजाइन स्कूलों, आर्किटेक्चर कॉलेजों और डिग्री कालेजों सहित देश के 1000 से अधिक संस्थानों के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग करता है। रैंकिंग प्रदर्शन संकेतकों पर आधारित है। जिसमें अकादमिक उत्कृष्टता, अनुसंधान, प्लेसमेंट, कॉर्पोरेट इंटरफेस, शिक्षण सीखने और संसाधन और भविष्य की योजनायें शामिल रहती है। पिछले वर्ष की आईआईआरएफ रैकिंग में गढ़वाल विवि को 926.93 के समग्र सूचकांक स्कोर के साथ देश के केन्द्रीय विश्वविद्यालय में 30 वां स्थान प्राप्त किया था।

इस वर्ष 2024 में विश्वविद्यालय ने सभी मापदंडो में अपने स्कोर में काफी सुधार करते हुए 961.69 के समग्र स्कोर के साथ केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में 21वीं रैंकिंग प्राप्त की है। कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने रैंकिंग में उल्लेखनीय वृद्धि के लिए सभी छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को बधाई दी है और उम्मीद व्यक्त की है कि यह रैकिंग विश्वविद्यालय बिरादरी को कडी मेहनत करने और राष्ट्रीय रैंकिंग में और सुधार करने के लिए प्रेरित करेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?