17 साल बाद टी20 में वर्ल्ड चैंपियन बना भारत, साउथ अफ्रीका को हराया

17 साल बाद टी20 में वर्ल्ड चैंपियन बना भारत, साउथ अफ्रीका को हराया

स्पोर्ट्स डेस्क, 29 जून। भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा. मुकाबले में विराट कोहली और अक्षर पटेल के बाद गेंदबाजों ने मिलकर धूम मचाई और भारतीय टीम को चैम्पियन बनाया. इस तरह भारतीय टीम ने 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप खिताब जीता. इससे पहले 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. इस टीम ने इतिहास में चौथी बार कोई वर्ल्ड कप (वनडे, टी20) खिताब जीता है. भारतीय टीम ने शनिवार (29 जून) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी. इस जीते के साथ ही 140 करोड़ भारतीयों को जश्न मनाने का सुनहरा मौका दिया.

2007 में जीता था पिछला टी20 वर्ल्ड कप
बता दें कि भारतीय टीम ने 2 बार वनडे वर्ल्ड कप (1983, 2011) खिताब जीता है. जबकि दो बार ही टी20 वर्ल्ड कप (2007, 2024) खिताब जीत लिया है. टीम ने पिछला वर्ल्ड कप (वनडे में) 2011 में जीता था. अब 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप (टी20 में) खिताब जीता है.

क्लासेन ने भारतीय खेमे में मचाई खलबली, मगर सब बेकार
बारबाडोस में खेले गए इस फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 177 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी और खिताब गंवा दिया. मैच में अफ्रीका ने 12 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इसको बाद क्विंटन डिकॉक और ट्रिस्टन स्टब्स ने 38 गेंदों पर 58 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला. स्टब्स 31 रन बनाकर आउट हुए. फिर डिकॉक ने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर 36 जोड़े. जब स्पिनर्स के खिलाफ डिकॉक और क्लासेन ने पैर जमाए तो रोहित ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लगाया. ऐसे में डिकॉक उनके जाल में फंसे और विकेट देकर चलते बने. यहां डिकॉक 39 रन बनाकर चलते बने.

पंड्या ने आखिरी ओवर में ऐसे पलट दी बाजी
आखिर में जब क्लासेन ने बल्ला चलाया तो लगा कि मैच भारत के हाथ से निकल जाएगा. मगर रोहित ने चाल चली और हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी पर लाए. फिर पंड्या ने सबसे पहले क्लासेन को शिकार बनाया. क्लासेन 27 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पूरी अफ्रीकी टीम लड़खड़ा गई और भारत चैम्पियन बनने से नहीं चूका.

भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 20 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि पेसर अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को 2-2 सफलताएं मिलीं. स्पिनर अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया. आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे, लेकिन पंड्या ने 2 विकेट लेकर 8 रन दिए और मैच जीत लिया.

टॉस जीतने वाली टीम पिछले 8 में से 7 फाइनल जीती
पिछले 9 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस जीतने वाली टीमों ने 8 मुकाबले जीते हैं. साथ ही 2010 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल दिन में खेला गया. भारत और अफ्रीका दोनों ही टीमें बगैर कोई मैच गंवाए फाइनल तक पहुंची थी. मगर अफ्रीका को फाइनल में हार झेलनी पड़ी. इस मैच के लिए भारतीय कप्तान और साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया.

तीसरी बार फाइनल खेलने उतरी थी भारतीय टीम
17 साल बाद रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनी है. इस बार भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची. सबसे पहले 2007 में फाइनल खेला था. तब पाकिस्तान को हराकर खिताब भी जीता था. इसके 7 साल बाद यानी 2014 सीजन के फाइनल में एंट्री की थी. तब श्रीलंका के हाथों शिकस्त मिली थी. अब यह तीसरा फाइनल रहा, जिसमें टीम चैम्पियन बनी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने भव्य विजय पर शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो में कहा, “टीम इंडिया को इस भव्य विजय के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई. आज 140 करोड़ देशवासी आपके इस शानदार प्रदर्शन के लिए गर्व महसूस कर रहे हैं. खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता लेकिन हिंदुस्तान के हर गांव, गली-मोहल्लों में कोटि-कोटि देशवासियों का दिल जीत लिया. और ये टूर्नामेंट एक विशेष कारण से भी याद रखा जाएगा. इतना सारे देश, इतनी सारी टीमें और एक भी मैच हारना नहीं, ये छोटी उपलब्धी नहीं है. आपने क्रिकेट जगत के हर महार्थी, उनके हर बॉल को खेला और आपने शानदार विजय प्राप्त करते रहे. एक के बाद एक विजय की परपंरा ने आपके हौंसले को तो बुलंद कर दिया लेकिन इस पूरी टूर्नामेंट को भी रोचक बना दिया. आपने शानदार विजय प्राप्त की है. मेरी तरफ से आपको बहुत बहुत बधाई देता हूं. बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?