रुद्रप्रयाग, 14 दिसम्बर। केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की सुरक्षा को लेकर भारतीय तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों की तैनाती कर दी गई है. दोनों धामों में आईटीबीपी की एक-एक प्लाटून तैनात की गई है. इसके साथ ही पुलिस व बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कार्मिक भी शीतकाल में मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे.
बता दें वर्ष 2022 में केदारनाथ धाम के गर्भगृह में सोने की परतें चढ़ाये जाने के पश्चात शीतकाल में मंदिर की सुरक्षा को लेकर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पत्र लिखकर धामों में आईटीबीपी की तैनाती का अनुरोध किया था. इसके पश्चात केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से दोनों धामों के कपाट बंद होने के बाद प्रतिवर्ष आईटीबीपी के जवानों की तैनाती की जाती है.
रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया केदारनाथ धाम की सुरक्षा को लेकर पहले से दस पुलिस के जवान तैनात किये गए थे. अब केन्द्र सरकार की ओर से आईटीबीपी के जवानों को भी तैनात किया गया है. उन्होंने बताया मंदिर परिसर में आईटीबीपी के जवान सुरक्षा ड्यूटी में तैनात हैं. इनके लिए रहने और खाने की व्यवस्था की गई है. साथ ही पुलिस के जवान भी धाम की सुरक्षा को लेकर मुस्तैदी से जुटे हुए हैं.
रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया इन दिनों धाम में पुनर्निर्माण के कार्य चल रहे हैं. पैदल मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक निर्माण कार्यों में साढ़े तीन सौ से ज्यादा मजदूर जुटे हुए हैं. इनके लिए निर्माण कार्यों को करवा रही कंपनी की ओर से गर्म कपड़ों से लेकर अन्य सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था की गई है. आजकल धाम में धूप खिली हुई है. जिससे निर्माण कार्यों को पूरा किया जा रहा है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

× How can I help you?