अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP देहरादून महानगर ने 77 राष्ट्रीय अधिवेशन का किया पोस्टर विमोचन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP देहरादून महानगर ने 77 राष्ट्रीय अधिवेशन का किया पोस्टर विमोचन

डॉ. अजय मोहन सेमवाल। अभाविप प्रदेश कार्यालय में प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत ने बताया की भारत की छात्रशक्ति में ‘ज्ञान-शील-एकता’ की भावना को प्रज्वलित करने का कार्य ABVP गत सात दशकों से निरंतर करती आ रही है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 70वां राष्ट्रीय अधिवेशन गुरु गोरक्षनाथ की पावन नगरी गोरखपुर में 22 से 24 नवंबर को आयोजित होने जा रहा है जिसमें देशभर विदेश से सैंकड़ों प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।

प्रदेश संगठन मंत्री अंकित सुन्द्रियाल, विभाग प्रमुख डॉ कौशल कुमार, विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, महानगर मंत्री यशवंत पंवार, महानगर सह मंत्री काजल पयाल, सागर तोमर, हन्नी सिसोदिया, देवेंद्र दानू, दिव्यांशु नेगी, चंद्रशेखर, आक्षी मल्ल, शिवानी रावत,अंकित पयाल, परमा गिल, तेजपाल, अरमन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?