नई टिहरी, 10 अगस्त। पीजी कॉलेज नई टिहरी को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कैंपस का दर्जा देने, छात्रों के आवागमन को बस सेवा शुरू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का धरना छठे दिन भी जारी रहा। मांगों के समर्थन में उन्होंने कॉलेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। शनिवार को पीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष युवराज सिंह शाह के नेतृत्व में अभाविप से जुड़े छात्रों और पदाधिकारियों ने परिसर में धरना देकर तालाबंदी कर दी।
उन्होंने सुबह 11 बजे से एक तक तालाबंदी करते हुए नारेबाजी की। कहा कि लंबे समय कॉलेज को पीजी का दर्जा देने, जाखणीधार, चंबा से कॉलेज तक छात्रों के आवागमन को बस सेवा शुरू करने,स्मार्ट क्लास बनाने, वाटर कूलर लगाने, प्रिंटर मशीन, दीवारों को साउंड प्रूफ बनाने से लेकर अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की जा रही है। लेकिन छात्र हितों से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जिससे छात्रों में आक्रोश बना हुआ है।
नायब तहसीलदार धर्मवीर प्रकाश शाह ने छात्रों से वार्ता कर तालाबंदी समाप्त करने को अपील की। कहा कि समस्याओं से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। उनके समझाने पर गेट का ताला खोला।
इस मौके पर छात्रसंघ महासचिव जीशान खान, अभाविप के नगर मंत्री आदित्य नेगी, अंशुल चंद्रा, अनिल नेगी, अंकित उनियाल, राहुल बुटोला, मणिका राणा, मालिनी, शिवानी मौजूद थे।