Re NEET 2024 गरमाया मामला, नीट कैंसिल व री-एग्जाम पर SC करेगा जल्द सुनवाई

Re NEET 2024 गरमाया मामला, नीट कैंसिल व री-एग्जाम पर SC करेगा जल्द सुनवाई

नीट पर हंगामा लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सफाई देने के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया है। अब नीट यूजी 2024 कैंसिल करने और नीट 2024 री एग्जाम कराने की मांग के साथ-साथ नीट में ग्रेस मार्क्स के नियम को भी चुनौति दे दी गई है। पूरे देश से स्टूडेंट्स, कोचिंग डायरेक्टर्स, स्टूडेंट लीडर्स और छात्र संघ.. सब Supreme Court का दरवाजा खटखटा रहे हैं। सड़कों पर प्रदर्शन हो रहे हैं और विपक्ष संसद में नीट का मुद्दा उठाने की बात कर रहा है।

कैसे बढ़ता गया नीट का बवाल
सुप्रीम कोर्ट में नीट पर याचिका परीक्षा खत्म होने के बाद से ही दायर हो रही है। तब नीट पेपर लीक के मद्देनजर NEET Re-Exam और रिजल्ट पर रोक की मांग की गई थी। लेकिन कोर्ट ने रिजल्ट पर स्टे से मना कर दिया और री-एग्जाम को लेकर जुलाई में सुनवाई करने की बात कही थी।

फिर 14 जून को जारी होने वाला नीट रिजल्ट 2024, 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही अचानक जारी कर दिया गया। पता चला कि 67 स्टूडेंट्स को फुल मार्क्स मिले हैं। सब टॉपर बन गए हैं। सवाल उठे, तो एनटीए ने कहा कि करीब 1600 बच्चों को NEET Grace Marks Rule का फायदा दिया गया है। परीक्षा में उनका समय गंवाने के कारण। एक बार फिर SC में याचिका लगी- एक ही सेंटर से 6 टॉपर, नीट में गड़बड़ी के आरोप लगाए गए।

8 जून को उच्च शिक्षा विभाग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नीट मामले में सफाई दी। कहा- ‘सिर्फ 6 सेंटरों पर गड़बड़ी हुई है। यूपीएससी के पूर्व चेयरमैन की अध्यक्षता में 4 सदस्यों की हाई लेवल जांच कमेटी बना दी गई है। अगर सिफारिश मिलेगी तो इन 1563 बच्चों के लिए दोबारा परीक्षा हो सकती है। बाकी सभी सेंटरों पर पूरे पारदर्शी तरीके से नीट का एग्जाम पूरा हुआ है।’

NEET Grace Marks: नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ
इसके बाद से ही सुप्रीम कोर्ट में नीट पर पीआईएल की संख्या बढ़ने लगी। स्टूडेंट्स से लेकर स्टूडेंट यूनियन तक सड़कों पर प्रदर्शन करने लगे। डॉक्टर एसोसिएशन ने सीबीआई जांच की मांग की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद में नीट का मुद्दा उठाने की बात कह रहे हैं। अब शीर्ष अदालत में नीट ग्रेस मार्क्स रूल को भी चैलेंज किया गया है। कहा गया है कि ये एनटीए के नॉर्मलाइजेशन फॉर्म्यूला के खिलाफ है। साथ ही भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 का उल्लंघन करता है।

इसी के साथ मामले की गंभीरता देखते हुए सुप्रीम कोर्ट से जल्द से जल्द सुनवाई की दर्ख्वास्त की गई है। हो सकता है कोर्ट जून में ही NEET पर सुनवाई करे और फैसला सुना दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?