चारों धामों में हुई बर्फबारी से मौसम सर्द, धामों में 5 सेमी तक जमी बर्फ, केदारनाथ में तापमान माइनस 11 डिग्री तक पहुंचा, video

चारों धामों में हुई बर्फबारी से मौसम सर्द, धामों में 5 सेमी तक जमी बर्फ, केदारनाथ में तापमान माइनस 11 डिग्री तक पहुंचा, video

श्री बदरीनाथ/ केदारनाथ, 9 दिसंबर। श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम में बीते कल रविवार देर शाम 8 दिसंबर को हल्की बर्फबारी हुई। नवंबर में यात्राकाल समाप्त होने के बाद धामों में सर्दी बढ़ गयी थी लेकिन बारिश एवं बर्फबारी नही हुई थी जिसे मौसम की दृष्टि से अच्छा संकेत नही माना जा रहा थालेकिन कल हुई बर्फबारी से मौसम में अनुकूलता आ रही है। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस के साथ ही श्री बदरीनाथ धाम में मंदिर समिति के चार स्वयं सेवक तथा श्री केदारनाथ धाम में दो स्वयं सेवक मंदिर सुरक्षा में तैनात है।

प्राकृतिक झरने भी बर्फ बन गए
वहीं, काश्तकार भी सेब सहित अन्य फसलों के उत्पादन को लेकर चिंता जताने लगे थे। लेकिन रविवार दोपहर बाद अचानक बदले मौसम के साथ गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। उधर, यमुनोत्री धाम में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। यहां सर्दी के कारण गरूड़ गंगा का पानी भी जम जा रहा है। वहीं, प्राकृतिक झरने भी बर्फ बन गए हैं।

केदारनाथ में तापमान माइनस 11 डिग्री तक पहुंचा
केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दोपहर बाद से मौसम खराब हो गया। यहां घने बादल छाए रहे, जिससे यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रविवार को सुबह से मौसम साफ रहा और धूप खिली रही। दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ रहा, लेकिन दोपहर बाद आसमान में हल्के बादल छाने लगे।

अपराह्न बाद तक यहां घने बादल छाए रहे। साथ ही बादलों की गर्जना होती रही। केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य में जुटे सेवानिवृत्त कैप्टीन सोवन सिंह बिष्ट ने बताया कि अधिकतम तापमान माइनस 8 और न्यूनतम माइनस 11 डिग्री सेल्सियश रहा। इधर, जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में मौसम ने दोपहर बाद करवट ली। देर शाम तक यहां घने बादल छाए रहे।

मसूरी में तापमान गिरकर 8 डिग्री तक पहुंचा
पहाड़ों की रानी मसूरी में रविवार को सुबह चटक धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और शहर में ठंडी हवा के साथ घने बादल छा गए। इससे शहर में कड़ाके की ठंड हो गई, तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शहर में साढ़े चार बजे अधिकतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?