श्रीनगर, 6 जून। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं उनके अनुप्रयोग (आईसीटूईथ्री) पर आधारित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हुआ। सम्मेलन में देशभर के आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और विदेशी विश्वविद्यालयों से प्राप्त 969 शोधपत्रों में से 120 को चुना गया।
वीरवार को अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर के निदेशक प्रो. एसएन सिंह व मुख्य अतिथि आईईईई क्षेत्र-10 के पूर्व निदेशक डॉ. रामकृष्ण और टीसीएस की परियोजना निदेशक ज्योत्सना सिन्हा, डॉ. हरि मौल आजाद रजिस्ट्रार एनआईटी ने किया।
मुख्य अतिथि प्रो. एसएन सिंह ने कहा कि यह सम्मेलन कंप्यूटिंग, बिजली और संचार प्रौद्योगिकी से संबंधित लोगों के बीच सहयोग और नेटवर्किंग को बढ़ावा देने के लिए एक मंच है। सम्मेलन में आयोजक प्रो. विवेक श्रीवास्तव, डॉ. प्रकाश द्विवेदी, डॉ. सौरव बोस, डॉ. पंकज कुमार पाल, डॉ. एसके टाडेपल्ली एवं डॉ. सुरेंद्र सिंह सूरी मौजूद रहे।