ABVP के राष्ट्रीय अधिवेशन में शिक्षा, समाज तथा समसामयिक विषयों पर होगा मंथन

ABVP के राष्ट्रीय अधिवेशन में शिक्षा, समाज तथा समसामयिक विषयों पर होगा मंथन

डॉ. अजय मोहन सेमवाल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का 70वां राष्ट्रीय अधिवेशन 22,23 व 24 नवम्बर को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित होने जा रहा है। तीन दिवसीय आयोजित अभाविप के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में केवल भारत ही नहीं अपितु विदेशों से भी प्रतिनिधि अधिवेशन का हिस्सा बनने के लिए गोरखपुर में पहुँचेंगे तथा अलग भाषा, अलग वेश के समागम से भारत की एकता और अखंडता के दिव्य स्वरूप को देखने का अवसर प्राप्त होगा।
अभाविप के 70 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में संगठन के 75 वर्षों की गौरवशाली संगठनात्मक यात्रा के विभिन्न चरणों से छात्रों को परिचित कराने शिक्षा तथा सामाजिक क्षेत्र में हुए आंदोलनों में विद्यार्थी परिषद के योगदान, देश के विभिन्न क्षेत्रों से राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग ले रही छात्रशक्ति द्वारा देश की अनेकता में एकता का स्वरूप दिखाई देगा। अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन में एक वर्ष के संगठन कार्यो पर आधारित एक भव्य प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में अभाविप द्वारा किये गये क्रियाकलापों को प्रदर्शित किया जायेगा। अभाविप के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापक शिक्षा, समाज तथा समसामयिक जैसे विषयों पर मंथन करेंगे।
वोकल फ़ॉर लोकल का नारा
विद्यार्थी परिषद के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में वोकल फ़ॉर लोकल के नारे को साकार करने के लिए गोरखपुर के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट टेराकोटा के साथ ही साथ मुबारकपुर की साड़ी का भी स्टॉल लगाया जाएगा जिसके माध्यम से राष्ट्रीय अधिवेशन में आये प्रतिनिधियों को आत्मनिर्भर भारत का संदेश देने का प्रयास किया जायेगा।
देश की अनेकता में एकता का स्वरूप दिखाई देगा
अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि अभाविप छात्रों के हित एवं उन्नयन हेतु सदैव ही कार्य करती रहती है। अभाविप के लिए राष्ट्रीय अधिवेशन मंथन, मंचन और मंत्रणा का मंच है जो विचार-विमर्श, कला एवं रचनात्मकता एवं शिक्षा तथा राष्ट्र पुनर्निर्माण से जुड़े विषयों पर पूरे देश के प्रतिनिधियों को एक साथ सम्मिलन और सहभाग का अवसर देता है।
गोरखपुर ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यंत ही समृद्ध स्थान
यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण है कि विश्व के सबसे बड़े राष्ट्रवादी छात्र संगठन का इस वर्ष का 70वां राष्ट्रीय अधिवेशन गोरखपुर में आयोजित होने जा रहा है, गोरखपुर ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यंत ही समृद्ध स्थान है। पूरे देशभर से अभाविप के कार्यकर्ता 70 वें राष्ट्रीय अधिवेशन का हिस्सा बनने के लिए गोरखपुर में आयेंगे तथा इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के विभिन्न क्षेत्रों से भाग ले रही छात्रशक्ति द्वारा देश की अनेकता में एकता का स्वरूप दिखाई देगा।
गुणवत्तायुक्त शिक्षा की बात करती विद्यार्थी
अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने कहा कि गोरखपुर में आयोजित अभाविप का 70वां राष्ट्रीय अधिवेशन देश के विद्यार्थियों की आवाज को एक माध्यम देने वाला सिद्ध होगा। अभाविप ने देश के युवाओं को एकत्रित कर उन्हें सकारात्मक दिशा प्रदान करने का कार्य किया है, देशभर के शैक्षणिक संस्थानों में संस्कार और मूल्यों से परिपूर्ण गुणवत्तायुक्त शिक्षा की बात विद्यार्थी परिषद करती है।देश एक सुखद दौर से गुजर रहा है भारत रोजगार प्रदान करने का देश बन रहा है, भारत ने आपदा को अवसर में बदलकर विश्व के सामने एक मिशाल प्रस्तुत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?