डॉ. अजय मोहन सेमवाल। उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनावों को लेकर इन दिनों हल्ला मचा हुआ है. छात्रसंघ चुनाव न होने के चलते प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. आये दिन छात्र नेता चुनाव करवाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर स्टूडेंट लीडर कभी धरना प्रदर्शन, कभी कॉलेज की छतों पर चढ़कर हंगामा, कभी महाविद्यालयों में तालाबंदी कर रहे हैं. जिससे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है.
इसी कड़ी में आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका. संगठन नेताओं ने कहा छात्रसंघ चुनाव में हार का डर देखते हुए सरकार ने साजिश के तहत चुनाव नहीं होने दिए हैं.यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा व जिलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति ने कहा वैसे तो यह सरकार कहीं भी अपनी उपलब्धि गिनवाने में पीछे नहीं रहती, हर चीज में अपना श्रेय लेने का काम करती है. जब बात चुनाव कराने की आती है तो यह पीछे हट जाती है. सरकार हार के डर से चुनाव से पीछे भाग रही है. हम सभी छात्र युवा साथी इस सरकार की कूटनीति का विरोध करते हैं.
पूर्व प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस गौरव राणा व छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने कहा लगातार छात्रों ने बार बार इस सरकार से छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए ज्ञापन प्रेषित किये. इसके बाद भी सरकार ने कोई भी सुध नहीं ली. उन्होंने कहा यह सरकार लोकतंत्र खत्म करना चाहती है.