हरिद्वार, 4 मई। हरिद्वार के बहादराबाद स्थित उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में आंदोलन के क्रम में 5 दिन आज छात्रों ने कुलपति कुलसचिव की बुद्धि को शुद्ध करने के लिए बुद्धिशुद्धि यज्ञ किया। विश्वविद्यालय प्रशासन आज भी छात्रों की समस्याओं का समाधान करने को तैयार नहीं है। छात्रों के आरोपों के अनुसार पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया एवं विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष और विभागाध्यक्ष को बदलने का घोटाला करने के बाद भी कुलपति अपने नियम विरुद्ध कार्य लगातार कर रहे है। छात्रों का आरोप यह भी है कि कुलपति संस्कृत विश्वविद्यालय को आधुनिक विश्वविद्यालय बनाने का षड्यंत्र कर रहे है। छात्रों ने कहा कि इन सभी कारणों के चलते हम छात्र आंदोलन को और उग्र करने को तत्पर रहेंगे।
आज के आंदोलन में छात्र कल्याण परिषद के अध्यक्ष निर्मल थुवाल पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सागर खेमरिया कैलाश व्यास आशीष सेमवाल राहुल भट्ट कमलेश जोशी पवन कुमार रोहित भट्ट मनमोहन शुक्ला आदि छात्र उपस्थित रहें।