राजस्व निरीक्षक 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, अब घर और अवैध संपत्ति का पता लगा रही विजिलेंस

राजस्व निरीक्षक 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, अब घर और अवैध संपत्ति का पता लगा रही विजिलेंस

देहरादून, 5 अक्टूबर। विजिलेंस की टीम ने शनिवार पांच अक्टूबर को पौड़ी गढ़वाल के अगरोडा के राजस्व निरीक्षक को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. टीम गिरफ्तार आरोपी के आवास की तलाशी लेने के साथ ही अन्य स्थानों पर आरोपी की चल अचल संपत्ति के संबध के बारे में पता लगा रही है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी राजस्व निरीक्षक के खिलाफ विजिलेंस विभाग में एक व्यक्ति ने शिकायत की थी. उसने विजिलेंस को बताया कि पैतृक गांव नौगांव के खाता संख्या 20 के खातेदारों में अपने पिता के नाम दर्ज भूमि के सीमांकन और उनकी आख्या बनाने के एवज में पट्टी क्षेत्र के अगरोडा के राजस्व निरीक्षक कैलाश रवि 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है, लेकिन पीड़ित रिश्वत नहीं देना चाहता था.

शिकायत दर्ज करने के बाद विजिलेंस की टीम ने मामले की जांच पड़ताल की. प्राथमिक जांच में पीड़ित के शिकायत की पुष्टि हुई. इसके बाद विजिलेंस की टीम ने राजस्व निरीक्षक कैलाश रवि को पीड़ित से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए उसकी तय की गई जगह पेंडुल जनपद पौड़ी गढ़वाल से गिरफ्तार किया गया.

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद देहरादून की विजिलेंस टीम ने आरोपी के आवास की तलाशी और अन्य स्थानों पर चल अचल संपत्ति के संबध में पूछताछ की. निदेशक विजिलेंस वी मुरुगेशन ने बताया कि ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है.

निदेशक विजिलेंस वी मुरुगेशन ने कहा कि यदि कोई भी सरकार और लोक सेवक कर्मचारी किसी भी काम के लिए रिश्वत मांगता है, तो आप उसकी शिकायत टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर-1064 या फिर Whatsapp नम्बर 9456592300 पर कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?